वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक ने शानदार बैटिंग की. शतक जड़ डी कॉक ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. इसके बाद का काम किया हेनरिक क्लासेन. ताबड़तोड़ बैटिंग. नंबर 5 पर खेलने आए क्लासेन ने 49 बॉल में ही 90 रन ठोक दिए. पिछले मैच में ही इस बल्लेबाज़ ने 61 बॉल में शतक बनाया था.
'रोहित शर्मा और हेनरिक क्लासेन...' 90 रन की पारी के बाद ट्विटर पर गज़ब मीम्स वायरल!
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश का मैच खेला गया. इस मैच में क्लासेन ने एक बार फिर धुआं उड़ाया. 2023 में इस प्लेयर ने गज़ब बैटिंग की है.

ऐसी बैटिंग, वो भी वर्ल्ड कप जैसे स्टेज पर, फ़ैन्स ने बवाल कूट दिया. ट्विटर पर क्लासेन ही क्लासेन छाए हुए हैं. इन सबके बीच अगर आपसे क्विंटन डी कॉक की शानदार पारी मिस हो गई है, तो उसके बारे में यहां पढ़ सकते हैं. हम आगे बढ़ते हैं, और आपको बताते हैं क्लासेन को रोहित शर्मा से कैसे कनेक्ट किया गया, उन्हें कौन-सा सुपरहीरो बनाया गया... एक फ़ोटो भी है, जिसे देख शायद आपको सचिन तेंडुलकर की एक ख़ास फ़ोटो याद आ जाए. हालांकि, क्लासेन की ये फ़ोटो पिछले मैच में ली गई थी.

रोहित शर्मा और क्लासेन को जोड़कर एक फैन ने बढ़िया ट्वीट किया है. लिखा,
आपको अगर किसी ऐसे प्लेयर की बैटिंग देखनी है जो टीम के लिए खेल रहा हो, तो जर्सी नंबर 45 को बैटिंग करते हुए देखिए. चाहे वो रोहित शर्मा हो, चाहे हेनरिक क्लासेन. ये प्लेयर आराम से सेंचुरी लगा सकता था, पर वो टीम के लिए खेलता रहा और अपनी माइलस्टोन मिस कर गया. शानदार प्लेयर.
बात भी सही है. इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को लगातार अच्छी शुरुआत दिलाई है. इसके बूते पर भारतीय टीम ने अब तक अपने सारे मुक़ाबले जीते हैं. आगे बढ़ते हैं. क्लासेन को ऐसी बैटिंग के बाद उनपर सुपरहीरो ग्राफ़िक तो बनना ही था. एक फैन ने उन्हें 'Fantastic 4' का ह्यूमन टॉर्च बना दिया.
क्लासेन ने ऐसी ही आग लगा रखी है. इस वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने पांच पारियों में 57 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से कुटाई की है. 288 रन में उन्होंने 15 छक्के जड़े हैं. 2023 में क्लासेन ने गज़ब कुटाई की है. 15 पारी में इस बल्लेबाज़ ने 58 की औसत और 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 815 रन बनाए हैं. 37 छक्के!
मैच में क्या हुआ?साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. एडन मार्करम टीम की कप्तानी कर रहे हैं. रीज़ा हेंड्रिक्स और रासी वैन डर डुसेन के आउट होने के बाद डी कॉक और मार्करम ने पारी को संभाला. कैप्टन मार्करम ने 60 रन की ज़रूरी पारी खेली. इसके बाद फिर चली हेनरिक क्लासेन की आंधी. इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने शानदार बैटिंग कर अपनी टीम को 382 तक पहुंचाया. क्लासेन ने 49 बॉल पर 90 रन की शानदार पारी खेली.
बांग्लादेश ने 10 ओवर में तीन विकेट गंवा दिए हैं.
वीडियो: न्यूजीलैंड के खिलाफ़ जीत के बाद रोहित शर्मा ने क्या बता दिया?