The Lallantop
Logo

ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद अरशद नदीम का पाकिस्तान के लिए खास संदेश!

अरशद नदीम ने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस का तोहफ़ा दे दिया है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स में जीते गोल्ड को अपने देश को डेडिकेट किया है. इधर उनसे खुश सरकार ने भी अरशद के लिए तमाम घोषणाएं की हैं.

Paris Olympics 2024 में जैवलिन थ्रो के फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem Olympic Gold Medal) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. साथ ही नदीम ने ओलंपिक्स रिकॉर्ड भी बना दिया. नदीम ने 92.97 मीटर का भाला फेंक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. अरशद की इस शानदार कामयाबी के बाद पूरे पाकिस्तान में जश्न का माहौल है. अब पाकिस्तान के इस चैंपियन खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपने मुल्क के लिए खास संदेश दिया है.अरशद ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बड़ी बात कही है.