The Lallantop

हर्षा भोगले ने बांग्लादेश को फेक फील्डिंग पर क्लास दे दी है!

हर्षा भोगले ने ट्वीट कर क्या कह दिया?

post-main-image
मैच के दौरान शाकिब अल हसन और विराट कोहली (Courtesy: Twitter)

दो नवंबर को भारत ने बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप 2022 में हरा दिया. इस हार के दो दिन बाद भी इसकी चर्चा है. क्योंकि इस मुकाबले में ठेर सारी कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई. ये कॉन्ट्रोवर्सी तब शुरू हुई थी जब बांग्लादेश के विकेटकीपर-बैट्समैन नुरुल हसन ने इंडियन स्टार बैट्समैन विराट कोहली पर चीटिंग करने का आरोप लगाया था. नुरुल ने कहा था कि विराट ने फेक फील्डिंग की लेकिन इसके बावजूद अंपायर्स ने इस चीज़ पर गौर नहीं किया. अगर इस पर गौर किया जात तो फिर बांग्लादेश को पेनल्टी के पांच रन मिलते.  

ये घटना बांग्लादेशी पारी के सातवें ओवर में हुई. रविचन्द्रन अश्विन बॉलिंग कर रहे थे. इस ओवर की एक बॉल पर बांग्लादेशी बल्लेबाज़ नजमुल हुसैन ने मिडविकेट की तरफ एक शॉट खेला. अर्शदीप सिंह ने डीप से फील्डिंग कर बॉल को वापस थ्रो किया. इसी बीच विराट, जो सर्कल के अंदर फील्डिंग कर रहे थें, उन्होंने फेक थ्रो किया. बस इसी की मांग बांग्लादेशी प्लेयर्स मैच के बाद कर रहे थे. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. अंपायर्स ने कोई पेनल्टी नहीं दी. मैच में बारिश हुई और उसके बाद डकवर्थ लुईस के जरिये भारत ने ये मैच पांच रन से जीत लिया.

खैर, आखिर ये पेनल्टी है क्या. ICC के नियम के अनुसार, अगर फील्डिंग टीम किसी तरह का विकर्षण पैदा करती है तो उसपर पांच रन की पेनल्टी लगती है. इस पूरे विवाद पर मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने स्थिति स्पष्ट करने वाला ट्वीट किया है. भोगले ने कहा है कि इस पेनल्टी के लगाए जाने के लिए ऐसी घटना अंपायर्स की नज़र में आनी चाहिए. इसके बाद अंपायर्स इसपर विचार-विमर्श करते हैं और निर्णय लेते हैं कि पेनल्टी लगनी चाहिए या नहीं. हर्षा ने लिखा -

‘फेक फील्डिंग घटना की बात करें तो किसी ने वो देखा ही नहीं. अंपायर्स ने नहीं देखा, बल्लेबाज़ों ने भी नहीं देखा और हमने भी नहीं देखा. ICC के 41.5 कानून में फेक फील्डिंग का प्रावधान है और इस पर पेनल्टी है. लेकिन किसी ने ये घटना देखी ही नहीं. अगर किसी ने देखा ही नहीं, तो आप क्या कर सकते हैं!’

हर्षा ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा -

‘मुझे नहीं लगता कि ग्राउंड के भीगे होने पर कोई शिकायत कर सकता है. शाकिब ने सही कहा कि भीगा मैदान बैटिंग टीम के फायदे में होता है. अंपायर्स और क्योरेटर्स को तब तक मैच चलाना होता है, जब तक ऐसा करना असंभव न हो जाए. उन्होंने इसे बहुत अच्छे से किया, ताकि कम से कम वक्त का नुकसान हो.’

हर्षा ने इसके बाद सीधे बांग्लादेशियों से दो टूक शब्दों में कहा -

‘मैं बांग्लादेश के दोस्तों से यही कहना चाहूंगा कि वेट फील्ड या फेक फील्डिंग को टार्गेट तक नहीं पहुंच पाने की वजह के रूप में मत देखिए. अगर एक भी बल्लेबाज़ आखिर तक टिका रहता, तो बांग्लादेश मैच जीत जाता. हम जब बहाने ढूंढते हैं, तब हम ग्रो नहीं करते हैं.’

खैर वो मैच अब गुज़री बात हो गई है. T20 विश्वकप अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. जिसमें ग्रुप 1 से इस विश्वकप का पहला सेमीफाइनलिस्ट न्यूज़ीलैंड मिल गया है. अगले दो दिन के खेल में बाकी तीन टीम्स को लेकर भी स्थिति साफ हो जाएगी. 

T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के साथ कौन सी तीन टीम्स दिखेंगी?