The Lallantop

"फ्रेंचाइजी का पैसा गंवाने को तैयार हूं क्योंकि...", IPL बैन पर पहली बार बोले हैरी ब्रूक

BCCI ने हैरी ब्रूक के IPL खेलने पर बैन लगा दिया था. इस एक्शन के बाद पहली बार ब्रूक ने अपनी बात रखी है.

post-main-image
IPL बैन पर Harry Brook ने चुप्पी तोड़ी इंग्लैंड के लिए खेलना अपनी प्रायोरिटी बताई

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान हैरी ब्रूक ने IPL छोड़ने को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उनके इस कदम के बाद BCCI ने उनके IPL खेलने पर बैन लगा दिया था. अब हैरी ब्रूक ने कहा है कि उन्हें इससे जुड़े नियम के बारे में नहीं पता और इस समय उनके लिए अपने देश का क्रिकेट ज्यादा अहम है.

IPL के मेगा ऑक्शन में ब्रूक 6.25 करोड़ रुपये में बिके थे. DC ने उन्हें खरीदा था. हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही वह हट गए. BCCI ने ऑक्शन से पहले एक गाइडलाइन जारी की थी. इसके अनुसार, अगर कोई भी खिलाड़ी बिना कारण हटता है तो उसे तीन वर्षों के लिए बैन कर दिया जाएगा. इसके बावजूद ब्रूक ने नाम वापस ले लिया. BCCI के एक्शन के बाद पहली बार ब्रूक ने अपनी बात रखी है. The Mirror से बातचीत में ब्रूक ने क्या कहा, ये विस्तार से जानते हैं.

ब्रूक हाल ही में इंग्लैंड टीम के वाइट बॉल कैप्टन बने हैं. इसे लेकर The Mirror को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के लिए खेलना मेरी प्रायॉरिटी है. अभी कुछ समय के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट से मैं दूर रह सकता हूं. इंग्लैंड के लिए खेलने में मुझे मजा आता है. इसके लिए मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मिलने वाले पैसे गंवाने के लिए तैयार हूं."

हालांकि, ब्रूक ने बताया कि IPL बैन को लेकर उन्हें BCCI की ओर से कोई ऑफ‍िशियल जानकारी नहीं दी गई है. ब्रूक ने कहा, “मुझे उन्होंने कुछ नहीं बताया है. लेकिन अगर मैं बैन भी हुआ तो कोई बात नहीं. ये उनका नियम है. अभी मैं इंग्लैंड के लिए पूरी तरह से कमिटेड हूं.”

ब्रूक ने ली है बटलर की जगह
ICC वाइट बॉल टूर्नामेंट्स में पिछले दो साल से इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इसी वजह से जोस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी. ECB ने इसी महीने 26 साल के हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की कमान सौंपी है. उनके ऊपर टीम के प्रदर्शन को सुधारने की जिम्मेदारी है. इंग्लैंड को अभी से लेकर जनवरी में एशेज के खत्म होने तक 11 टेस्ट मैच खेलने हैं. अगले साल फरवरी में टी-20 वर्ल्ड कप है. इससे पहले ब्रूक को 12 वनडे और 15 टी-20 मुकाबले खेलने हैं.

वीडियो: IPL 2025: केएल राहुल की आंधी में उड़ी RCB, बनाए नाबाद 93 रन

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स