सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया की T20 कप्तानी का जिम्मा मिला है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को भी इस टीम में जगह मिली है. लेकिन उन्हें उपकप्तानी की भी जिम्मेदारी नहीं दी गई है. ये जिम्मेदारी मिली है शुभमन गिल (Shubhman Gill) को. इस फैसले के बाद हाल फिलहाल में टीम इंडिया के हेड कोच बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) फैन्स के निशाने पर आ गए हैं. फैन्स एक पुराने इंटरव्यू को लेकर गंभीर को ट्रोल कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Hardik Pandya की 'कप्तानी छिनी' तो लोग Gautam Gambhir का पुराना वीडियो निकाल लाए
Hardik Pandya से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया से कप्तानी की जिम्मेदारी ले ली गई है. जिसके बाद Gautam Gambhir को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल, वायरल वीडियो में गौतम गंभीर अपनी उपकप्तानी छीने जाने के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. दी लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में गंभीर कह रहे हैं,
“कॉमनवेल्थ बैंक (CB) सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे, जबकि मैं उपकप्तान हुआ करता था. इसके बाद हमें बांग्लादेश में सीरीज खेलने जाना था. लेकिन इससे ठीक पहले टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ. वाइस कैप्टन (गंभीर) को हटाकर विराट कोहली को ये जिम्मेदारी दे दी गई. किसी भी स्पोर्ट्स की हिस्ट्री में आज तक आपने ऐसा देखा है कि वाइस कैप्टन को हटाया गया हो और कप्तान वहीं का वहीं हो.”
इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैन्स के तरह-तरह के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,
“वो (गंभीर) बहुत ज्यादा ग्रज रखने वाला व्यक्ति हैं. मुझे नहीं पता कि वो ड्रेसिंग रूम के साथ कैसे तालमेल बिठाएंगे.”
एक और यूजर ने लिखा,
“ये बंदा अपने ही बयान का खंडन कर देता है.”
ये भी पढ़ें: सूर्या की कप्तानी वाली टीम में ये दो नाम ना देख फैन्स ने सेलेक्टर्स को गंदा सुना दिया!
एक और यूजर ने लिखा,
हार्दिक ने 16 T20I मैचों में की थी कप्तानी“प्रभु आपने कोच बनने के साथ ही हार्दिक के साथ ठीक वही काम किया है.”
हार्दिक पंड्या की बात करें तो T20I वर्ल्ड कप 2022 के बाद से वो लगातार टीम इंडिया की T20I टीम की कमान संभालते रहे थे. उन्होंने अब तक 16 T20I मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. जबकि तीन वनडे मैचों में भी वो कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि, T20I वर्ल्ड कप 2024 से कुछ समय पहले रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी की थी. T20I वर्ल्ड कप 2024 के दौरान रोहित ने ही कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी. हालांकि ICC ट्रॉफी के लंबे इंतजार को खत्म करने के बाद रोहित ने T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे कयास लग रहे थे कि हार्दिक इस फॉर्मेट में इंडियन टीम के अगले कैप्टन होंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ये जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई है.
वीडियो: हार्दिक-नताशा अलग, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर क्या बोले मुंबई के कप्तान?