The Lallantop

हार्दिक पंड्या का ‘तिलिस्मी जादू’, पाकिस्तान के खिलाफ विकेट लेने से पहले क्या किया?

13वें ओवर की तीसरी गेंद के लिए रन-अप लेने से पहले हार्दिक सिर झुकाकर कुछ बोलते हुए दिखे.

post-main-image
13वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने इमाम-उल-हक का विकेट लिया. (फोटो- ट्विटर)

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे बड़ा मुकाबला कहा जाने वाला भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान को बैटिंग करने को कहा. फ्लैट पिच पर पाकिस्तानी ओपनर्स ने सधी शुरुआत की. पहली इनिंग के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने इमाम-उल-हक का विकेट लिया. पाकिस्तान का दूसरा. लेकिन विकेट से पहले पंड्या ने जो किया उसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है हार्दिक ने गेंद पर कोई ‘तिलिस्मी जादू’ किया था!

दरअसल, 13वें ओवर की तीसरी गेंद के लिए रन-अप लेने से पहले हार्दिक सिर झुकाकर कुछ बोलते हुए दिखे. इसके बाद रन-अप शुरू किया. इमाम-उल-हक ड्राइव के लिए गए. और बैट का किनारा लेते हुए गेंदे सीधे विकेटकीपर केएल राहुल के हाथ में चली गई. 73 के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपना दूसरा विकेट खो दिया.

लेकिन, सोशल मीडिया पर लोग हार्दिक के गेंद से पहले किए गए एक्ट की चर्चा कर रहे हैं. अनुज नाम के एक X यूज़र ने लिखा,

“भगवान का नाम ले रहा है, हाथ जोड़कर. बॉल को आग का गोला बनाने का मंत्र बोला है वो.”

फौज़िया शाह नाम की एक यूज़र ने लिखा,

“हार्दिक अपने आप से बात कर रहे थे और प्रार्थना कर रहे थे. उल्टी सीधी बातें ना करो. उन्होंने कुछ नहीं किया."

क्रिकेटवाला नाम के एक अकाउंट से लिखा गया,

“रोना चालू हो गया अभी से, इसके अलावा तुम लोगों को क्या आता है.”

रोहित-विराट की बातचीत

सातवें ओवर तक पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 37 रन बना लिए थे. आठवां ओवर करने आए मोहम्मद सिराज. लेकिन, उससे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कुछ बातचीत हुई. दोनों ने पिच पर कुछ नज़र मारी. इसके बाद आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने शफीक को आउट कर दिया. गेंद से पहले कप्तान रोहित ने सिराज से बातचीत की. उन्होंने लॉन्ग लेग के फिल्डर को थोड़ा वाइड कर दिया था. ये दिखाने के लिए कि सिराज शायद शॉर्ट बॉल का इस्तेमाल करें. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सिराज ने क्रॉस सीम डिलीवरी कराई. और बॉल सीध शफीक के पैड पर जा लगी. अंपायर ने उन्हें LBW करार दिया. शफीक 24 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल मैच में पाकिस्तान ने 22 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. बता दें, टीम इंडिया के लिए ओपनर शुभमन गिल वापस आ गए हैं. ईशान किशन को उनकी जगह बाहर किया गया है.

(ये भी पढ़ें: हार्दिक ने ख़तरा टाल दिया, वर्ना इमाम-उल-हक जैसों ने भारत को बहुत परेशान किया है!)

वीडियो: IND vs AUS विश्व कप 2023 के मुकाबले में मैच से ज़्यादा ये क्यों वायरल हो रहा है?