इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इन दिनों सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. बड़ौदा के लिए खेलने वाले पंड्या ने 27 नवंबर को तमिलनाडु के खिलाफ मैच में धुआंधार पारी खेली. पंड्या ने 69 रन की धुआंधार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच के दौरान पंड्या ने गुरजपनीत सिंह (Gurjapneet singh) के ओवर में 29 रन कूट डाले. वही बॉलर जिसपर चेन्नई ने IPL 2025 ऑक्शन में बड़ी बोली लगाई है.
CSK ने जिस बॉलर पर करोड़ों खर्च किए, हार्दिक पंड्या ने उसको दम भर कूट दिया!
SMAT में पंड्या ने 27 नवंबर को तमिलनाडु के खिलाफ मैच में धुआंधार पारी खेली. पंड्या ने 69 रन की धुआंधार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
27 नवंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हुए मुकाबले में हार्दिक ने 30 बॉल पर 69 रनों की धुआंधार पारी खेली. जिसमें चार चौके और 7 छक्के शामिल रहे. उन्होंने बड़ौदा की पारी के 17वें ओवर में गुरजपनीत सिंह को टारगेट पर लिया. पंड्या ने इस ओवर में चार छक्के और एक चौका जड़ दिया. इस ओवर एक नो बॉल को मिलाकर कुल 30 रन आए. जिसमें से 29 रन हार्दिक के बल्ले से आए.
ये भी पढ़ें: भारत का मैच UAE में कराने के लिए पाकिस्तान को अलग से पैसा मिलेगा, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा अपडेट
गुरजपनीत सिंह पर लगी थी बड़ी बोलीगुरजपनीत सिंह पर IPL 2025 के ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स ने बड़ी बोली लगाई. 26 साल के इस पेसर पर चेन्नई की तरफ 2 करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगाई गई. उनका बेस प्राइस 30 लाख था. लेकिन हार्दिक ने जिस तरीक से उनके ओवर में रन बनाए, उसने चेन्नई फैन्स को चिंता में जरूर डाल दिया होगा. दरअसल, गुरजपनीत सिंह लंबे कद काठी के बॉलर हैं. उनकी हाइट 6 फुट 3 इंच है और वो बाएं हाथ से अच्छी गेंदबाजी करते हैं. हालांकि, गुरजपनीत के पास ज्यादा अनुभव नहीं है. उन्होंने अब तक महज चार फर्स्ट क्लास और दो T20 मैच ही खेले हैं.
बात मैच की करें तो पहले बैटिंग करते हुए तमिलनाडु ने 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. नारायण जगदीशन ने 32 बॉल पर 57 रन की पारी खेली. जबकि विजय शंकर ने 22 बॉल्स पर 42 रन बनाए. वहीं शाहरुख खान ने 39 रन बनाए. इस टारगेट को बड़ौदा ने मैच की आखिरी बॉल पर चेज कर लिया. हार्दिक पंड्या के अलावा भानु पानिया ने 42 रन की पारी खेली. वहीं क्रुणाल पंड्या ने 22 रन बनाए. बताते चलें कि पंड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 42 जबकि गुजरात के खिलाफ 74 रन की पारी खेली थी.
वीडियो: 'वो टीम के लिए जरूरी प्लेयर हैं', हार्दिक पंड्या पर बोले T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव