The Lallantop

हार्दिक पांड्या ने अगला टारगेट बताया, अगर जीते तो पूरा भारत सड़कों पर आ जाएगा

2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में हार्दिक पंड्या रन आउट हो गए थे. वो उस वक्त रविंद्र जडेजा के साथ खेल रहे थे. टीम को उस वक्त टाइटल न दिला पाने का मलाल पंड्या को उसके बाद भी रहा. अब उन्होंने कहा है कि उन्हें अभी भी 5-6 और ट्रॉफियां चाहिए.

post-main-image
हार्दिक ने ये भी बताया कि वो चाहते हैं कि उनकी टीम किसी भी स्थिति में जीते. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो परफॉर्म करते हैं या नहीं, वो अपनी टीम के लिए बेस्ट रिजल्ट चाहते हैं. (फोटो- AP)

बॉलिंग हो, बैटिंग हो या फील्डिंग. इंडियन टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम को हर मोर्चे पर लगातार बैलेंस देते आए हैं. खासकर ICC टूर्नामेंट्स में. 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पंड्या रन आउट हो गए थे. लेकिन 2025 में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल में पंड्या ने टीम के लिए जरूरी पारियां खेलीं. बॉलिंग से भी योगदान दिया. लेकिन पंड्या की भूख अभी खत्म नहीं हुई है. वो 5-6 ICC ट्रॉफीज़ और जीतना चाहते हैं (Hardik Pandya future targets).

2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या रन आउट हो गए थे. वो उस वक्त रविंद्र जडेजा के साथ खेल रहे थे. टीम को उस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल न दिला पाने का मलाल पंड्या को उसके बाद भी रहा. अब 2025 में टाइटल जीतने पर पंड्या ने कहा,

“2017 में काम बचा रह गया था. मैं उस वक्त टीम को जीत नहीं दिला पाया था. मुझे बहुत खुशी है कि मैं कह सकता हूं कि मैं चैंपियंस ट्रॉफी विनर हूं. ये अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि मेरे लिए हमेशा से ये जरूरी रहा है कि मैं जितनी हो सकें, उतनी चैंपियनशिप्स जीतूं. जब हम 2024 में जीते थे, तब मैंने कहा था कि ये काम अभी पूरा नहीं हुआ है. मुझे अभी भी 5-6 और ट्रॉफियां चाहिए. मैं रोमांचित हूं कि इस लिस्ट में एक और जुड़ गई है.”

हार्दिक पंड्या ने BCCI द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में ये बात कही. हार्दिक ने ये भी बताया कि वो चाहते हैं कि उनकी टीम किसी भी स्थिति में जीते. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो परफॉर्म करते हैं या नहीं, वो अपनी टीम के लिए बेस्ट रिजल्ट चाहते हैं.

हार्दिक ने आगे कहा,

"मेरे जीवन और क्रिकेट के सफर में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि मैं कैसे टीम को मैच जिताऊं. हर बार जब मैं मैदान पर कदम रखता हूं तो ये बहुत संतोषजनक और सुखद पल होता है, भले ही मैं अपनी टीम की जीत में योगदान न दे पाऊं. मुझे लगता है कि ये मेरे लिए सबसे खूबसूरत एहसास है."

T20 वर्ल्ड कप उठाना है

हार्दिक ने टीम के सभी प्लेयर्स की तारीफ की और पूरे टूर्नामेंट में हर खिलाड़ी द्वारा दी गई परफॉर्मेंस की प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा,

"टीम के हर प्लेयर ने किसी न किसी मैच में अपना योगदान दिया. मुझे इस तरह के खेल पसंद हैं, जहां हर कोई अपना दिल लगाकर खेलता है . मुझे लगता है कि ये देश के लिए था. हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. मेरा अगला लक्ष्य भारत में होने वाला ICC T20 वर्ल्ड कप उठाना है."

हार्दिक ने 9 मार्च को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनोें की अहम पारी खेली थी. भारत ने ये मैच 4 विकेट से जीता था. टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम किया.

वीडियो: Champions Trophy: पाकिस्तान की बैटिंग पर लल्लनटॉप वाले क्या बोले?