The Lallantop

World Cup में हार्दिक पंड्या कितने मैच नहीं खेल पाएंगे, टीम से कब जुड़ेंगे? पता चल गया

World Cup 2023 में IND vs BAN मैच में Hardik Pandya को चोट लगी थी. पंड्या को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती टीम इंडिया, चोट पर आया बड़ा अपडेट

post-main-image
हार्दिक पंड्या को चोट बांग्लादेश वाले मैच में लगी थी | (PTI)

Hardik pandya (हार्दिक पंड्या) की चोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. पंड्या 22 अक्टूबर (रविवार) को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ले जाया जाएगा, जहां इंग्लैंड के एक विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज करेंगे. इस दौरान उन्हें कुछ इंजेक्शन लगाए जाएंगे. वर्ल्ड कप (World cup 2023) में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के मैच के दौरान हार्दिक के बाएं टखने में चोट लग गई थी. इसके बाद वो पूरे मैच के दौरान मैदान में नहीं उतरे थे.

World cup के अब किस मैच में खेलेंगे हार्दिक पंड्या?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI से जुड़े एक अधिकारी ने बताया,

“हार्दिक पंड्या अब बेंगलुरु जाएंगे, जहां उन्हें एनसीए को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. मेडिकल टीम ने उनके टखने की चोट को स्कैन करके एक रिपोर्ट तैयार की है. ऐसा लग रहा है कि इंजेक्शन लेने से वो ठीक हो जाएंगे. इस मामले में बीसीसीआई ने इंग्लैंड के एक विशेषज्ञ डॉक्टर से भी सलाह ली है और उनकी भी यही राय है कि वो अगले मैच में (न्यूजीलैंड के खिलाफ) नहीं खेल पाएंगे.''

BCCI के मुताबिक अब ये साफ़ हो गया है कि हार्दिक पंड्या 20 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे. अब वो सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को मैच खेल जाएगा.

कैसे लगी थी हार्दिक पंड्या को चोट?

पुणे में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही थी. मैच शुरू हुए एक घंटा भी नहीं हुआ था कि भारत को बड़ा झटका लगा गया. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए. और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. पंड्या को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. मैच में कमेंट्री के दौरान नासिर हुसैन ने कहा कि पंड्या आज के मैच में फील्डिंग नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें:-आंख पर मारी कील... पाकिस्तानी फ़ैन्स पर इरफ़ान का बड़ा खुलासा!

हार्दिक पंड्या दरअसल पारी का नौवां ओवर डालने आए थे. ये उनके कोटे का पहला ओवर था. पहली गेंद पंड्या ने डॉट डाली. जबकि दूसरी गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने उन्हें चौका जड़ा. ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन दास ने फिर चौका मारा. बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव लगाई. हार्दिक ने इसे रोकने की कोशिश की. इस दौरान वो फिसल गए और उनके बाएं पैर में चोट आई. हार्दिक का दर्द देखकर प्लेयर्स वहां पहुंचे और फिजियो को बुलाया गया. मैदान पर ही हार्दिक को फर्स्ट एड दिया गया और उनके पैर में पट्टी बांधी गई. कुछ देर बाद हार्दिक मैदान से बाहर चले गए.

हार्दिक के चोटिल होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मैदान पर बात हुई. और फिर विराट कोहली उस ओवर की बाकी बची तीन बॉल्स डालने आए. कोहली ने बाकी बची तीन गेंद पर केवल दो रन खर्च किए. कई सालों बाद कोहली गेंदबाजी करने आए थे, इसलिए फिर उनके सोशल मीडिया पर खूब फोटो और वीडियो वायरल हुए.

खैर, हार्दिक पंड्या की चोट जल्द सही हो जाए, हम यही उम्मीद करते हैं. आगे जो भी अपडेट आएगा, आपको बताएंगे. लेकिन, आप हमें कमेंट करके एक बात जरूर बताइए, वो ये कि हार्दिक की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ कौन-सा खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बन सकता है?   

ये भी पढ़ें:- राहुल ने बताया कोहली की सेंचुरी के पीछे का सच, फ़ैन्स को याद आए एमएस धोनी!

वीडियो: IND vs PAK Match की पांच इंट्रस्टिंग बातें जिसने फैन्स का दिन बना दिया