The Lallantop
Logo

Paris Olympics 2024: जिम्नास्ट से शूटर बनीं एड्रियाना रूना ने अपने देश के लिए जीता ओलंपिक्स का पहला गोल्ड, कहानी हैरान कर देगी !

Paris Olympics 2024 से एक कमाल की कहानी सामने आई है. जिम्नास्टिक के खेल में कमर तुड़वाने के बाद एक लड़की ने शूटिंग शुरू की. और कुछ ही साल बाद, वो लड़की अब ओलंपिक्स चैंपियन बन गई है.

निशानेबाज एड्रियाना रूना ने अपने देश ग्वाटेमाला का पहला ओलंपिक्स गोल्ड मेडल जीता है. ये इस देश का ओलंपिक्स खेलों में दूसरा ही मेडल है. लेकिन इससे भी दिलचस्प है रुना की कहानी. एक लड़की जो जिम्नास्टिक वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रेनिंग कर रही थी. ट्रेनिंग के दौरान उसे अपनी पीठ में दर्द महसूस हुआ. स्कैन में पता चला कि उनकी छह वर्टिब्रा में डैमेज़ था. ऐसे में सिर्फ़ 16 साल की उम्र में जिम्नास्टिक करियर खत्म हो गया. लेकिन उन्हें स्पोर्ट्स में ही रहना था. ऐसे में शूटिंग में हाथ आजमाया. फिर रूना ने बंदूक उठाई और बुधवार, 31 जुलाई को एओलंपिक्स में गोल्ड जीत लिया.