The Lallantop

12 ओवर में 120 रन फि‍र भी हार गई गुजरात, पूरन की कुटाई के अलावा इन वजहों से मिली हार!

GT vs LSG मैच में LSG ने 6 विकेट से बाजी मारी. LSG के निकोलस पूरन और एडन मार्करम ने GT के किसी बॉलर को नहीं बख्शा. शुभमन गिल और साईं सुदर्शन का अर्धशतक भी बेकार रहा.

post-main-image
निकोलस पूरन ने 34 बॉल में 61, मार्करम ने 31 बॉल में 58 रन बनाए. (फोटो-PTI)

GT vs LSG. गुजरात टाइटंस (GT) शानदार शुरुआत के बाद भी हार गई. IPL 2025 में ये उनकी दूसरी हार है. मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें 6 विकेट से हराया. इकाना स्टेडियम में LSG ने सफलतापूर्वक दूसरे सबसे बड़े टारगेट का पीछा किया. इसी के साथ GT की लगातार 4 जीत का सिलसिला भी थम गया. मैच में GT की हार के तीन प्रमुख कारणों पर नजर डालते हैं.

अंतिम आठ ओवर में लड़खड़ाई GT

कप्तान शुभमन गिल (60) और साई सुदर्शन (56) ने GT को शानदार शुरुआत दिलाई. टीम ने 12 ओवर में बिना विकेट गंवाए 120 रन बना लिए.दोनों बड़े शॉट लगाने के प्रयास में थे. लेकिन मैच का रुख 13वें ओवर में पलट गया. शुभमन छक्का जड़ने के प्रयास में बाउंड्री पर पकड़े गए. आवेश खान के ओवर की पहली गेंद पर ही उन्होंने अपना विकेट गंवाया. इसके बाद GT के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. 14वें ओवर की पहली गेंद पर सुदर्शन भी कैच आउट हो गए. इसी ओवर की अंतिम गेंद पर बिश्नोई ने सुंदर (2) को भी फंसा लिया. बटलर (16) और शाहरुख (11) भी ज्यादा रन नहीं बना सके. अंत में रदरफोर्ड (22) ने कुछ शॉट लगाए.लेकिन तेवतिया (0) फ्लॉप रहे. GT 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन ही बना सकी. अंतिम 8 ओवर में टीम सिर्फ 60 रन बना सकी.

ये भी पढ़ें : CSK ने लगातार 5वां मैच हार नया रिकॉर्ड बनाया, हार की एक वजह धोनी भी! 

पूरन-मार्करम की धुआंधार बैटिंग

LSG के ओपनर मिचेल मार्श इस मैच में नहीं खेल रहे थे. कप्तान ऋषभ पंत इसलिए एडेन मार्करम के साथ ओपनिंग करने आए. लेकिन पंत संघर्ष करते दिख रहे थे. लेकिन मार्करम ने LSG का रन रेट 10 से नीचे नहीं जाने दिया. पंत (21) के संघर्ष को बतौर इंपैक्ट प्लेयर आए प्रसिद्ध कृष्णा ने खत्म कर दिया. इसके बाद निकोलस पूरन नाम का एक तूफान इकाना पर आया. ऑरेंज कैप होल्डर निकोलस पूरन ने धुआंधार बैटिंग की. पूरन (61) ने 34 गेंदों की अपनी पारी में 7 छक्के जड़े. उन्होंने मार्करम (58) के साथ दूसरे वि‍केट के लिए 58 रन जोड़े. दोनों के आउट होने के बाद मैच थोड़ा फंसा, लेकिन अंत में आयुष   बदोनी (28) ने छक्का जड़कर LSG को 6 विकेट से जीत दिलाई.

साई किशोर-सिराज रहे महंगे

मोहम्मद सिराज और साईं किशोर लय में नहीं दिखे. दोनों GT की लगातार चार जीत के सूत्रधार थे. लेकिन प्रसिद्ध को छोड़ दें तो GT के सभी गेंदबाजों की पूरन-मार्करम ने जमकर कुटाई की. सिराज ने 12.50 के इकोनॉमी रेट से 50 रन लुटाए. वहीं, साईं किशोर ने सिर्फ नौ बॉल पर 35 रन लुुटा दिए. राश‍िद खान ने भी 8.80 के इकोनॉमी रेट से 35 रन दिए.

हार को लेकर क्या बोले गिल?

GT की हार के बाद शुभमन गिल काफी निराश नजर आए. पोस्ट मैच शो में कप्तान शुभमन ग‍िल ने कहा, 

आज विकेट पर गेंद थोड़ी फंस रही थी. यहां आते ही बड़ा शॉट नहीं लगा सकते थे. शुरुआत अच्छी थी. लेकिन बीच के ओवरों में गुच्छें में विकेट गंवाना महंगा पड़ा. मिडिल ओवरों में हमें स्ट्राइक रोटेट करना था. लेकिन हम नहीं कर पाए. इस पर हमें काम करना होगा. हम हमेशा से विकेट लेने के प्रयास में थे. मैच में हम पीछे थे. लेकिन 2-3 विकेट से मैच बन सकता था. ऐसा नहीं हुआ. ओस भी थी. इस कारण गेंद उतनी नहीं रुक रही थी, जितनी रुकनी चाहिए थी. हमने मैच को अंत तक ले जाने की कोशि‍श की.

मैच की बात करें तो GT 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए थे. जिसे लखनऊ ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर चेज कर लिया.

वीडियो: IPL 2025: 'CSK की कप्तानी धोनी...' सौरव गांगुली ने पहले ही सब बता दिया था