The Lallantop

जब केएल राहुल ने वानखेड़े में हार्दिक पंड्या के छक्के छुड़ा दिए थे!

फिर आमने-सामने होंगे राहुल और हार्दिक.

post-main-image
फोटो में केएल राहुल और हार्दिक पंड्या (फोटो क्रेडिट : Twitter)
IPL 2022 का चौथा मुकाबला दो नई टीम्स के बीच खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स. दोनों टीम्स 28 मार्च को वानखेड़े में भिड़ेंगी. लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. जबकि गुजरात की बागडोर हार्दिक पंड्या संभाल रहे हैं. पंड्या पहली बार IPL में कप्तानी करने वाले हैं. बता दें कि गुजरात ने मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को साइन किया था. हार्दिक और राशिद को गुजरात फ्रैंचाइज ने 15-15 करोड़ में खरीदा. जबकि शुभमन गिल को सात करोड़ में साइन किया. इसके बाद जब नीलामी हुई तो गुजरात ने लॉकी फर्ग्युसन को 10 करोड़ की बड़ी रकम में शामिल किया. इसके अलावा ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को नौ करोड़ और मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ में खरीदा. गुजरात में डेविड मिलर, रहमनुल्लाह गुरबाज, मैथ्यू वेड के रूप में कुछ बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं. रहमनुल्लाह गुरबाज को जेसन रॉय की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है. लॉकी फर्ग्युसन और मोहम्मद शमी पर टीम की तेज गेंदबाजी निर्भर करेगी. ऑलराउंडर्स में राहुल तेवतिया, विजय शंकर और खुद कप्तान हार्दिक पंड्या हैं. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में राशिद खान और नूर अहमद के रूप में दो बेहतरीन अफ़ग़ानी स्पिनर मौजूद हैं. स्टार खिलाड़ियों के इतर देखें तो गुजरात टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिस पर खूब चर्चा हुई है. और वो टीम के गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. नाम है अभिनव मनोहर सदारंगानी. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. अभिनव सबसे पहले कर्नाटक प्रीमियर लीग से सुर्ख़ियों में आए थे. बाद में कर्नाटक टीम में चुने गए. इस साल अभिनव बढ़िया टच में हैं. अभिनव ने 2021 सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खूब रन बनाए. सिर्फ चार मैच में 54 की औसत से 162 रन बनाए. कर्नाटक के लिए डेब्यू करते हुए अभिनव ने 49 गेंद में 70 रन की तूफानी पारी खेली थी. अभिनव पांचवें-छठवें नंबर पर खेलते हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि पंड्या के साथ गुजरात को एक और बढ़िया फिनिशर मिल गया है. #Lucknow Super Giants दूसरी ओर मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ ने केएल राहुल, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को अपनी टीम से जोड़ा. राहुल को 17 करोड़ की बड़ी रकम में टीम में शामिल किया है. और वह इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं. मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ मिले जबकि रवि बिश्नोई को चार करोड़ में खरीदा. इसके अलावा मेगा ऑक्शन में भी लखनऊ ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा है. IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने तेज गेंदबाज आवेश खान पर सबसे ज्यादा 10 करोड़ खर्च किए. आवेश पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. उन्होंने IPL2021 में दिल्ली के लिए 24 विकेट झटके थे. लखनऊ ने जेसन होल्डर पर 8.75 करोड़ और कृणाल पंड्या पर 8.25 खर्च कर दिए. जबकि क्विंटन डि कॉक के रूप में टीम ने एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज भी साइन किया. खैर इन स्टार खिलाड़ियों के अलावा लखनऊ में एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जिस पर बात करना बेहद जरूरी है. नाम है आयुष बदोनी. बता दें कि आयुष बदोनी दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं. मशहूर कोच तारक सिन्हा से कोचिंग ली है. और उभरते हुए अग्रेसिव ऑलराउंडर हैं. आयुष 2018 में U-19 एशिया कप जीतने वाली टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे. उन्होंने टूर्नामेंट में पांच मैच खेलते हुए 67 की ऐवरेज से 200 रन ठोके थे. यशस्वी जायसवाल के बाद आयुष टूर्नामेंट के दूसरे लीडिंग रन स्कोरर थे. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में आयुष ने सिर्फ 28 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली थी. आयुष की धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से भारत फाइनल जीतने के कामयाब रहा था. #KL Rahul vs Mumbai वैसे धुआंधार बल्लेबाजी का जिक्र हुआ है तो केएल राहुल की एक पारी याद आती है. इस पारी में राहुल ने गुजरात के मौजूदा कप्तान और मुंबई के पूर्व ऑलराउंडर हार्दिक की जमकर धुनाई की थी. राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में शतक जमाया था.  IPL 2019 की बात है. टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला वानखेड़े में पंजाब और मुंबई के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने चार विकेट खोकर 197 रन बनाए. केएल राहुल ने 64 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेली. जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल थे. जबकि क्रिस गेल ने सिर्फ 36 गेंदों में तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 63 रन बनाए. इस मैच में राहुल ने हार्दिक की जमकर पिटाई की थी. हार्दिक के फेंके 19वें ओवर में कुल 25 रन बने थे. जिसमें केएल राहुल ने अकेले तीन छक्के और एक चौका मारा था. जबकि मंदीप सिंह ने आखिरी गेंद पर डबल लिया था. इस मैच में पंड्या ने चार ओवर्स में दो विकेट के लिए 57 रन लुटाए थे. हालांकि मुंबई इंडियंस ने चेज करते हुए ये मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया. पोलार्ड ने सिर्फ 31 गेंदों में 83 रन ठोके थे. लेकिन हार के बाद भी केएल राहुल की पारी की खूब चर्चा हुई. उम्मीद है कि एक बार फिर से इन दोनों के बीच होने वाले मैच में हमें हाई-वोल्टेज एक्शन देखने को मिलेगा. वैसे लखनऊ से कृणाल पंड्या भी खेलेंगे तो भाई vs भाई भी देखने को मिल सकता है.