इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL ने बहुत से खिलाड़ियों की लाइफ बदली है. बहुत से ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्हे IPL के जरिये नेम और फेम दोनों हासिल हुए. ऐसे ही एक क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी हैं. मैक्सवेल का कहना है कि वे IPL के कर्ज़दार हैं, जिसने ना सिर्फ उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में एक नई पहचान दिलाई. बल्कि उन लोगों से भी सीखने का मौका दिया जिन्हे वे अपना आइडल मानते थे. साथ ही उनका ये भी कहना है कि IPL के चलते ही वह एक और देश के कल्चर को देख और समझ पाए. अपनी मौजूदा IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के एक पॉडकास्ट के दौरान बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा,
'IPL ने मेरे जीवन को एक बेहद अद्भुत तरीके से बदला है. मुझे कुछ ऐसे लोगों से मिलने का मौका मिला, जो मेरे हीरो थे. कुछ ऐसे लोग जिनके साथ और खिलाफ खेलने के मैंने सपने देखे थे.'
मैक्सवेल का कहना है कि जब वे एक यंगस्टर के रूप में पहली बार इंडिया आए थे, तो उन्हें दूसरे देशों के कल्चर के बारे में ज्यादा पता नहीं था. लेकिन जैसे-जैसे वे IPL खेलने के लिए बार-बार इंडिया आते रहे, इस विषय पर उनका ज्ञान बढ़ने लगा. मैक्सवेल ने कहा,
'एक यंगस्टर के रूप में भारत आने के समय मैं सांस्कृतिक रूप से उतना जागरूक नहीं था. जब मैं 2021 में भारत आया, तो इस देश में मेरा ये 24वां चक्कर था. 11 साल के करियर में इतनी बार भारत आना बहुत बड़ी बात है. मैं IPL का कर्ज़दार हूं क्योंकि इसने एक इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर भी मेरी काफी मदद की. मैं अलग-अलग परिस्थितियों में ढलने के लिए सक्षम बन पाया, जो मुझे लगता था कि मैं कभी नहीं कर पाऊंगा. लेकिन IPL, इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को इन सभी हालातों से परिचित करवाता है.'
बता दें कि RCB ने मैक्सवेल को साल 2021 से पहले हुए मिनी ऑक्शन के दौरान 14.25 करोड़ खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. मैक्सवेल ने अपनी फ्रैंचाइज को जरा भी निराश ना करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा 513 रन भी बनाए. इसके बाद 2022 में होने वाले 15वें एडिशन के लिए RCB ने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया है. इनके साथ RCB ने विराट कोहली को 15 और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को सात करोड़ में रिटेन किया है. बताते चलें कि IPL2022 के लिए 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में Mega Auction होना है.