The Lallantop

ग्लेन मैक्सवेल को कोई नहीं खरीदेगा! ये रिकॉर्ड देखकर आप भी यही कहेंगे

IPL में ये चौथी बार हुआ जब वरुण ने मैक्सवेल का विकेट लिया. मैक्सवेल, वरुण के खिलाफ IPL में 31 गेंद में 46 रन ही बना पाए हैं.

post-main-image
मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी से आप हर बार ‘बिग शो’ की उम्मीद करते हैं. लेकिन जब वो लगातार फ्लॉप हो रहे हों, तो ये सवाल लाजमी है कि क्या उनकी जगह कोई और बेहतर कर सकता था? (फोटो- AP)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम अपनी जीत की गाड़ी पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, या कहें ‘ऑस्ट्रेलियाई तूफान’ इस बार उनके लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया है. मैक्सवेल, जिन्हें दुनिया ‘मैड मैक्सी’ कहती है, वो अपने रिवर्स स्वीप और 360 डिग्री बैटिंग के लिए मशहूर हैं. लेकिन पिछले कुछ सीजन से उनका बल्ला ऐसा खामोश है कि रनों का सूखा पड़ गया है. और डेटा भी यही कहता है.

टीम में जगह संदेह के घेरे में

मैक्सवेल का हाल देखिए. KKR के खिलाफ 15 अप्रैल को मैच में एक वक्त पंजाब की टीम 6 ओवर में 54 रनों पर 4 विकेट खो चुकी थी. टीम को मैक्सवेल को संभालने की जरूरत थी. लेकिन उनसे वो भी ना हो सका. 10वेें ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए. 10 गेंद खेली और सिर्फ 7 रन बना पाए. IPL इतिहास में मैक्सवेल के नाम सबसे ज्यादा बार डक (शून्य पर आउट) पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड भी है. वो 19 बार आउट हो चुके हैं.

लेकिन KKR के खिलाफ आउट होने के बाद एक ऐसा डेटा सामने आया, जिसे देख पंंजाब का टीम मैनेजमेंट अब उनकी टीम में जगह के बारे में भी संदेह करने लगेगा. मैक्सी का फॉर्म इस कदर खराब है कि IPL 2024 से उन्होंने मात्र 93 रन बनाए हैं. 14 मैचों में उनका औसत 6.64 का है. इस दौरान वो 5 बार डक पर भी आउट हुए हैं. यानी उनका खाता भी नहीं खुल पाया है. ये डेटा उन 75 बैटर्स का है, जिन्होंने 2024 सीजन से अभी तक कम से कम 10 बार बैटिंग की है. इन बैटर्स में सबसे घटिया औसत मैक्सवेल के नाम ही है. यानी यहां भी वो रिकॉर्ड बना रहे हैं!

वरुण ने चौथी बार आउट किया

मैक्सवेल को वरुण ने आउट किया. IPL में ये चौथी बार हुआ जब उन्होंने मैक्सवेल का विकेट लिया. मैक्सवेल, वरुण के खिलाफ 31 गेंद में 46 रन ही बना पाए हैं.

अब फैन्स भी उनसे खुश नजर नहीं आ रहे हैं. मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी से आप हर बार ‘बिग शो’ की उम्मीद करते हैं. लेकिन जब वो लगातार फ्लॉप हो रहे हों, तो ये सवाल लाजमी है कि क्या उनकी जगह कोई और बेहतर कर सकता था?

PBKS के लिए ये सीजन अब तक रोलर-कोस्टर रहा है. 245 रन जैसे विशाल स्कोर बनाने के बावजूद, अगर मैक्सवेल जैसे सितारे फीके पड़ रहे हैं तो फ्रैंचाइजी को रणनीति पर फिर से सोचना होगा. क्या मैक्सवेल वापसी करेंगे, या ये IPL उनके लिए ‘डक टेल’ बनकर रह जाएगा? फैंस को बस इंतजार है उस पुराने मैक्सवेल का, जो मैदान पर आग लगाता था. लेकिन अभी तो हालात ऐसे हैं कि पंजाब के लिए मैक्सवेल कम, उनकी उम्मीदें ज्यादा बोझ बन रही हैं.

वीडियो: IPL 2025: Shreyas Iyer और शशांक सिंह की बदौलत PBKS ने GT को हराया