The Lallantop

विराट की ऐसी भूख... किंग की वापसी पर क्या बोले हेड कोच गौतम गंभीर?

विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. और इससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने इन पर बात की है. गंभीर का मानना है कि विराट के अंदर अभी भी दुनिया का बेस्ट बनने की भूख है.

post-main-image
विराट कोहली और गौतम गंभीर (फोटो - PTI)

गौतम गंभीर और विराट कोहली. इंडियन क्रिकेट के दो सबसे चर्चित नाम. ये दोनों एक दूसरे के बारे में क्या कहते हैं, ये जानने में सबको इंट्रेस्ट रहता है. इन दोनों के अनोखे और लेटेस्ट इंटरव्यू की एक क्लिप हाल में BCCI ने शेयर की. और इसी के बाद गंभीर की जियो सिनेमा से बातचीत भी चर्चा में आ गई. इस बातचीत में गंभीर ने कहा था कि विराट के अंदर अभी भी दुनिया का बेस्ट बनने की भूख है.

ये बात गंभीर ने विराट के लम्बे समय से टेस्ट ना खेलने पर कही. आपको याद होगा, फरवरी-मार्च में जब इंग्लैंड ने इंडिया का दौरा किया था और पांच टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली थी. उस दौरान विराट पारिवारिक कारणों से सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन पाए थे. इसके बाद से इंडिया ने कोई और टेस्ट सीरीज़ नहीं खेली है. लाल गेंद से खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी से भी विराट, रोहित, बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया था.

ये भी पढ़ें - भारतीय हॉकी टीम ने जीती Asian Champions Trophy, फाइनल में चीन को हराया

साल 2024 में विराट ने सिर्फ एक टेस्ट खेला, वो भी साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका में. केप टाउन में हुए इस टेस्ट की पहली पारी में विराट ने 46 और दूसरी पारी में 12 रन बनाए थे. ऐसे में जब विराट के टेस्ट में लम्बे समय के बाद वापसी करने पर सवाल हुआ तो गंभीर बोले,

'सबसे जरूरी चीज़ जो मैंने उनमें देखी, वो ये थी कि उनके अंदर अभी भी दुनिया का बेस्ट बनने की भूख है. और जिस तरह से वो तैयारी करते हैं, चाहे वो नेट्स में हो या फिर जिम में भी. वो ऐसे करते हैं जैसे एक प्रफ़ेशनल एथलीट या फिर दुनिया के बेस्ट को ट्रेेन करना चाहिए. और यही जरूरी है.'

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए गंभीर बोले,

'मेरे लिए, विराट के पॉइंट ऑफ व्यू से, इस भूख को होना चाहिए. और जब हम अगले 10 टेस्ट मैच की तरफ देखते हैं, तो मैं इस भूख को देख पा रहा हूं. लेकिन सबसे जरूरी, जिस तरह से उन्होंने खुद को बांग्लादेश सीरीज़ के लिए तैयार किया है, मुझे लगता है कि ये बहुत बहुत जरूरी है. जैसे ही वो उस मानसिकता में जाएंगे, जैसे ही वो अपनी लय को पकड़ेंगे, तो हम जानते हैं कि वो क्या कर सकते हैं, उन्होंने इतने सालों तक क्या किया है.'

बता दें कि बांग्लादेशी टीम दो टेस्ट और तीन मैच की T20I सीरीज़ के लिए इंडिया दौरे पर आ रही है. टेस्ट मैच से सीरीज़ की शुरुआत होगी. पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एम चिदम्बरम स्टेडियम में होगा.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह ने ऐसा क्या कहा कि विराट कोहली के फ़ैन्स उनके पीछे पड़ गए?