चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम चयन को लेकर कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच आपसी मतभेद की खबरें सामने आई हैं. खबर है कि गौतम गंभीर के दो बड़े फैसलों को नजरअंदाज कर दिया गया. दावा किया गया है कि टीम की घोषणा से पहले गंभीर, कप्तान रोहित और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच लंबी बैठक हुई थी. गंभीर चाहते थे कि हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया जाए. लेकिन रोहित और अगरकर ने शुभमन गिल के नाम पर जोर दिया. इसके अलावा गौतम गंभीर विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को टीम में शामिल करना चाहते थे. उनकी यह बात भी नहीं मानी गई.
हार्दिक पंड्या पर गौतम गंभीर ये बड़ा फैसला लेना चाहते थे! रोहित-अगरकर ने पलट दिया खेल
Champions Trophy 2025: खबर है कि Gautam Gambhir के दो बड़े फैसलों को नजरअंदाज कर दिया गया. इनमें एक फैसला Hardik Pandya और Shubman Gill को लेकर भी था.
.webp?width=360)
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार कोच गौतम गंभीर शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने के पक्ष में नहीं थे. गंभीर का मानना था कि हार्दिक पंड्या को उपकप्तानी दी जानी चाहिए. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस फैसले से सहमत नहीं थे. दोनों ने गिल को उपकप्तान के रूप में चुना.
रिपोर्ट के मुताबिक उप-कप्तानी के अलावा विकेटकीपर के चयन को लेकर भी मतभेद था. टूर्नामेंट के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन मुख्य दावेदार थे. हेड कोच गंभीर चाहते थे कि संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया जाए. जबकि अजीत अगरकर और रोहित शर्मा, पंत को चुनने के पक्ष में थे. इसलिए सैमसन की जगह ऋषभ पंत को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया.
18 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान किया गया था. पहले यह घोषणा दोपहर 12:30 बजे होने वाली थी. लेकिन इसमें 2 घंटे से अधिक की देरी हुई. रिपोर्ट की मानें तो कोच गंभीर, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन को टीम में शामिल करने को लेकर अड़े थे. वहीं हार्दिक वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के उपकप्तान रह चुके हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. इसके लिए रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है.
वीडियो: टीम इंडिया को मिलेगा एक और कोच, गंभीर का अब क्या रहेगा रोल?