बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border Gavaskar trophy) में इंडियन टीम ने शानदार शुरुआत की है. पर्थ टेस्ट को 295 रनों के बड़े अंतर से जीतकर. टीम इंडिया अब एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट चुकी है. हालांकि इससे पहले ही इंडियन टीम को झटका लगा है. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अचानक भारत लौट रहे हैं. गंभीर फैमिली इमरजेंसी के कारण भारत वापस आ रहे हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो गंभीर 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. इससे पहले टीम इंडिया को एक प्रैक्टिस मैच भी खेलना है. ये मैच कैनबरा में खेला जाएगा. इस दौरान गंभीर टीम के साथ नहीं होंगे. उनकी गैरमौजूदगी में असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, रेयान टेन डेसकाटे की अगुवाई में टीम ट्रेनिंग लेगी.
गौतम गंभीर बीच दौरे में ऑस्ट्रेलिया से क्यों लौट रहे? हेड कोच के वापसी की वजह पता चली है!
Border Gavaskar trophy के बीच में Gautam Gambhir अचानक भारत लौट रहे हैं. गंभीर फैमिली इमरजेंसी के कारण भारत वापस आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इंडियन हेड कोच को मिला मेजबानों से सपोर्ट, दिग्गज बोला- गंभीर जीत के लिए...
गंभीर को लेकर उठ रहे थे सवालगंभीर की बात करें तो उनका कोचिंग करियर उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज के शुरू होने से पहले गंभीर की कोचिंग को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम को श्रीलंका में 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने T20 सीरीज और टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी. जबकि भारत को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा.
हेड कोच गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने ना सिर्फ पर्थ टेस्ट में कमाल का खेल दिखाया, बल्कि टेस्ट मैच को 295 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया.वो भी कप्तान रोहित शर्मा, स्टार ओपनर शुभमन गिल और पेसर मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में. जबकि टेक्निकल रीजन से न तो रवींद्र जडेजा और ना ही रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा था. बावजूद इसके इंडियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में एकतरफा हरा दिया.
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी
वीडियो: 'भारत अच्छी शुरुआत नहीं करता, तो...', अब इस पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन ने गंभीर पर हमला बोला है