टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल कुछ तनावपूर्ण होने की खबरें आ रही हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद आखिरकार कोच गौतम गंभीर का गुस्सा अपनी टीम के खिलाड़ियों (Gautam Gambhir Anger Dressing Room) पर फूट पड़ा. हार के बाद ड्रेसिंग रूम में उन्होंने कहा- 'बहुत हो गया'. गंभीर ने किसी खिलाड़ी का नाम तो नहीं लिया, पर ये जरूर कहा कि कुछ खिलाड़ी गेम की सिचुएशन के हिसाब से खेलने के बजाए, 'नेरुचल गेम' के नाम पर अपनी मनमानी कर रहे हैं.
ड्रेसिंग रूम मे भड़के गंभीर, बिना नाम लिए कइयों को सुनाया, अंदर चल रही 'पॉलिटिक्स' आई सामने
IND vs AUS BGT: Gautam Gambhir ने कहा- कुछ खिलाड़ी गेम की सिचुएशन के हिसाब से खेलने के बजाए, 'नेरुचल गेम' के नाम पर अपनी मनमानी कर रहे हैं.

9 जुलाई, 2024 को कोच का पद संभालने वाले गंभीर ने कहा कि उन्होंने टीम को पिछले छह महीनों में खिलाड़ियों मर्जी से खेलने दिया. लेकिन अब वे खुद तय करेंगे कि टीम कैसे खेलेगी. खिलाड़ियों को निर्देशों का पालन करने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अब जो खिलाड़ी उनकी प्लैनिंग के तहत बनाई गई रणनीति को नहीं मानेंगे, उन्हें 'थैंक यू' बोल दिया जाएगा.
गंभीर ने ये भी कहा कि बांग्लादेश सीरीज़ के बाद से बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. गौरतलब है कि मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलीफिकेशन बेहद मुश्किल हो गया है. ऐसे में कोच गंभीर अपनी सीमाएं तय करते नज़र आ रहे हैं.
मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन लंच से पहले आखिरी ओवर में विराट कोहली ने एक बार फिर बाहर जाती हुई बॉल बॉल को छेड़ते नज़र आए. नतीजा टीम बैकफुट पर आ गई. ऋषभ पंत पहली पारी में तेज गेंदबाज की गेंद पर लैप शॉट खेलकर आउट हो गए और दूसरी पारी में पार्ट-टाइम स्पिनर ट्रैविस हेड की शॉर्ट बॉल को लॉन्ग-ऑन पर पुल करके आउट हो गए. नतीजा, ऑस्ट्रेलिया की गेम में आसानी से वापसी हुई.
कप्तान रोहित शर्मा अपनी फॉर्म के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे, लेकिन दूसरी पारी में वो क्रॉस-द-लाइन शॉट खेलते हुए आउट हो गए. और यशस्वी जायसवाल का विकेट भले ही सीरीज का सबसे बड़ा विवाद बन जाए लेकिन उन्होंने शाम के वक्त सेट फील्डिंग के बावजूद पुल शॉट खेलने की कोशिश की और टीम की हार के लिए रही-सही कसर भी पूरी हो गई.
शायद यही वजह है कि गंभीर बार-बार पुजारा की वापसी की मांग कर रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि गंभीर ने 10 मैच खेल का एक्सपीरियंस रखने वाले टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल करने पर जोर दिया था, लेकिन सेलेक्टर्स माने नहीं. यह भी कहा जा रहा है कि कि पर्थ टेस्ट में भारत की जीत के बाद भी गंभीर पुजारा की ही बात कर रहे थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी भी खबरें आईं कि कप्तानी की महत्वाकांक्षा रखने वाले कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने खूब दावे किए कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है. हालांकि, बुमराह को छोड़कर टीम की परफॉर्मेंस काफी कुछ बयां कर रही है. कप्तानी इस पूरी सीरीज़ में चर्चा का विषय रही है. रोहित का पहला टेस्ट ना खेलकर बीच सीरीज़ में टीम का हिस्सा बनना. उसके बाद रोहित की खराब फॉर्म और अप्रभावी कप्तानी. चर्चा तो ऐसी भी रोहित इसी दौरे में अपने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर फैसला ले सकते हैं.
गंभीर का ‘एकला चलो रे’?ड्रेसिंग रूम अभी दो धड़ों में भले ही ना बंटा हों, लेकिन हेल्दी माहौल कम नजर आने लगा है. साथ ही यह भी कहा जाने लगा है कि फैसले लेने में केंद्रीकरण हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, जब गंभीर ने पहले टेस्ट के लिए हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में शामिल किया तो यह सर्वसम्मति से लिया गया फैसला नहीं था. इसके अलावा पिंक-बॉल टेस्ट के लिए आकाशदीप को बाहर किया गया. जबकि न केवल आकाश इस टेस्ट की परिस्थितियों में ज्यादा सूट कर रहे थे और हर्षित की फिटनेस भी सवाल उठते रहे हैं.
इस दौरे पर मौजूद लोगों में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि गंभीर ने जिस सपोर्ट स्टाफ को चुना है, उसमें किसकी क्या भूमिका है. दिग्गज सुनील गावस्कर ने सार्वजनिक तौर पर इस मुद्दे को उठाया भी. उन्होंने कहा,
"बल्लेबाजी के लिए...टीम में अभिषेक नायर की क्या भूमिका है? क्या वह बल्लेबाजी कोच हैं या सहायक कोच? गंभीर ने बहुत ज्यादा रन बनाए हैं, इसलिए यदि वह आगे आकर खिलाड़ियों को बल्लेबाजी में गाइड कर सकें तो हम शायद बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं."
इस सब के बीच चलती सीरीज़ में अश्विन के संन्यास के फैसले ने सबको चौंका दिया. और ये भी बता दिया कि सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. अश्विन ने भले ही विवाद को शांत करने की कोशिश की लेकिन उनके पिता का ये कहना कि टीम में अश्विन का 'अपमान' किया जा रहा था, अफवाहों की चिंगारी को हवा देने के लिए काफी था.
वीडियो: गौतम गंभीर की कोचिंग पर संकट: आकाश चोपड़ा ने अब क्या बताया?