गौतम गंभीर के फैंस दुकान बंद होने से पहले मिठाई ले आयें
न्यूज़ीलैंड से बाकी मैचों के लिए टीम में बदलाव.

गौतम गंभीर की इंडियन क्रिकेट टीम में वापसी हो गयी है. हाल ही में हुई दिलीप ट्रॉफी में मैदान के बाहर "Bring Back Gambhir" लिखे बैनर दिखे थे. अर्ज़ी सुन ली गयी है. ये सिर्फ उस अर्ज़ी का ही कमाल नहीं है. असल कमाल है गंभीर की फॉर्म का. उनके बनाये रनों का. न्यू ज़ीलैंड से हो रही सीरीज़ के बाकी के मैचों के लिए गंभीर का नाम लिया गया है. वो पंद्रह खिलाड़ियों में एक होंगे. के एल राहुल कानपुर मैच में इंजर्ड हो गए थे. उनकी जगह पर गौतम गंभीर को लाया गया है. आशा करते हैं कि वो ओपेनिंग करने के लिए उतरेंगे. गंभीर दो साल बाद टीम इंडिया की टीम में सफ़ेद कपड़े और नीली टोपी लगाये हुए दिखेंगे. गौतम गंभीर ने दिलीप ट्रॉफी में पांच इनिंग्स में 356 रन बनाये थे. उनका ऐवरेज था 71.20 का. ऐसे में उन्हें कतई इग्नोर नहीं किया जा सकता था. इसके साथ ही वो पिछले वक़्त में जिस तरह से कंसिस्टेंट परफॉरमेंस देते जा रहे थे, उनसे इस पूरे सीज़न अच्छे फॉर्म की उम्मीद की जा रही है. सनद रहे कि इंडिया के अगले 12-12 टेस्ट अपनी ज़मीन पर ही होंगे. गंभीर इंडिया में अच्छा परफॉर्म करते आये हैं. फिर चाहे फर्स्ट क्लास क्रिकेट हो या आईपीएल. गंभीर ने अपना आखिरी मैच 2014 में इंग्लैंड के टूर पर खेला था. वहां उन्होंने 4 इनिंग्स में 25 रन बनाये थे. इंडिया उस सीरीज़ को 1-0 से आगे होने के बाद भी 3-1 से हार गया था. गंभीर के साथ ही इशांत शर्मा भी टीम में वापस आने वाले थे. इशांत को दिल्ली में सर्वव्यापी चिकनगुनिया हो गया था. ईशांत अभी भी रिकवर नहीं कर पाए हैं. उनकी जगह स्पिनर जयंत यादव को टीम में लाया गया है.