The Lallantop

सेलेक्टर्स के साथ गंभीर की मीटिंग में शामिल रहे जय शाह... कप्तानी पर क्या पता चला?

Gautam Gambhir ने सेलेक्टर्स के साथ पहली मीटिंग कर ली है. जय शाह द्वारा बुलाई गई इस मीटिंग में श्रीलंका टूर के लिए संभावित टीम पर चर्चा हुई. इन सबके बीच, बता दें कि रिपोर्ट्स का दावा है कि गंभीर चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव T20I के नए कप्तान बनें.

post-main-image
गंभीर ने की जय शाह और सेलेक्टर्स के साथ मीटिंग (AP)

इंडियन क्रिकेट में गौतम का गंभीर युग शुरू हो चुका है. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया, श्रीलंका जाने को तैयार है. लेकिन इस टीम में होगा कौन, इस पर चर्चा चल रही है. रिपोर्ट्स थीं कि 17 जुलाई बुधवार को टीम अनाउंस हो जाएगी. लेकिन इससे पहले, कप्तानी में कुछ बदलावों की ख़बरें आईं. और टीम का सेलेक्शन टल गया.

अब क्रिकबज़ के हवाले से NDTV ने लिखा है, कि गंभीर ने मंगलवार, 1 6 जून की दोपहर BCCI सेलेक्टर्स के साथ पहली मीटिंग कर ली है. BCCI सेक्रेटरी जय शाह द्वारा बुलाई गई इस मीटिंग में अजित आगरकर के साथ बाक़ी सेलेक्शन कमिटी भी थी.

ऑनलाइन हुई इस मीटिंग में गंभीर अपने घर से जुड़े. रिपोर्ट का दावा है कि यह पॉज़िटिव मीटिंग थी और इसमें आइडियाज़ साझा किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ़ लिमिटेड ओवर्स सीरीज़ की टीम के लिए अपने इनपुट दिए.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को हरा बने चैंपियन, इरफ़ान के जश्न में गिर पड़े सुरेश रैना!

इन सबके बीच, PTI की एक रिपोर्ट का दावा है कि T20I में हार्दिक नहीं, सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान बन सकते हैं. पंड्या इस महीने श्रीलंका के खिलाफ़ होने वाली T20I सीरीज़ के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन... ऐसा कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ बीते बरस कप्तानी करने वाले सूर्या को वरीयता मिलेगी. सूर्या को वरीयता देने वालों में हेड कोच गौतम गंभीर और आगरकर शामिल हैं.

BCCI के एक सीनियर सोर्स ने इस बारे में PTI से कहा था,

'रोहित शर्मा के अंडर हार्दिक पंड्या भारत के T20 वाइस-कैप्टन थे. वह पूरी तरह से फ़िट और T20I सीरीज़ के लिए उपलब्ध हैं. उम्मीद थी कि वह टीम की कप्तानी करेंगे. लेकिन इस बात की बहुत मजबूत संभावना है कि सूर्या ना सिर्फ़ श्री लंका सीरीज़ में. बल्कि 2026 T20 World Cup तक के लिए भारत के कप्तान होंगे.'

ऐसा दावा है कि गंभीर और आगरकर ने इस बदलाव के बारे में हार्दिक से बात भी कर ली है. उन्हें समझाया गया है कि टीम में स्टैबिलिटी रखने के लिए ये व्यवस्था की जा रही है. रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद भारत को नए T20I कप्तान की तलाश है. वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद रोहित ने क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.

इस जीत के हीरो रहे हार्दिक पंड्या, टूर्नामेंट में रोहित के डिप्टी थे. उम्मीद थी कि वह टीम इंडिया के अगले T20I कप्तान बनेंगे. वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भारत की जीत के हीरो रहे पंड्या श्रीलंका के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ में नहीं खेलेंगे.

हार्दिक ने व्यक्तिगत कारणों से इस सीरीज़ में ना खेलने का फैसला किया है. इस टूर पर पहले तीन मैच की T20I सीरीज़ होगी. यह सीरीज़ 27 से 30 जुलाई तक चलेगी. जबकि वनडे मैच की सीरीज़ 2 से 7 अगस्त तक खेली जाएगी.

वीडियो: रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या कप्तान बनेंगे, लेकिन ये पेंच फंस रहा है!