बॉक्स ऑफिस पर 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'भीमला नायक' और 'वलिमई' में सबसे आगे कौन चल रहा है?
इन तीन फ़िल्मों की टक्कर ने चौंकाने वाले नतीजे दिए हैं.
बीते हफ्ते सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज़ हुईं. एक थी 'गंगूबाई काठियावाड़ी'. दूसरी थी अजीत की 'वलिमई'. जो हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज़ हुई. वहीं तीसरी फिल्म थी पवन कल्याण की 'भीमला नायक'. जिसे तेलुगु भाषा में रिलीज़ किया गया. तीनों ही फिल्मों ने अपने ओपनिंग वीकेंड में कितनी कमाई की, बॉक्स ऑफिस पर कितने नोट छापे आइए बताते हैं. आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म को लेकर खूब चर्चा थी. संजय लीला भंसाली की फिल्मों के मैसिव सीन्स को देखने के लिए लोग थिएटर्स में पहुंचे. बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी रही. फ्राइडे, 25 फरवरी को फिल्म ने करीब 9.7 करोड़ रुपये कमाए. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को फिल्म ने 12.50 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार, 27 फरवरी को इसने 15.25 करोड़ रुपयों की कमाई की. अपने पहले हफ्ते में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने इंडिया में करीब 37.50 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया.
'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने वर्ल्ड वाइड भी ठीक ठाक कमाई कर डाली. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक आलिया स्टारर इस फिल्म ने यूके में 2.46 करोड़, ऑस्ट्रेलिया में 2.04 करोड़, न्यूज़ीलैंड में 31.63 लाख, जर्मनी में 18.44 लाख रुपए कमाए. साउथ स्टार अजीत कुमार की फिल्म को लेकर भी लोगों को काफी इंतज़ार करना पड़ा. दो साल बाद अजीत बड़े पर्दे पर नज़र आए. 'वलिमई' पर्दे पर गुरुवार, 24 फरवरी को रिलीज़ हुई. रिलीज़ से पहले 'वलिमई' की टिकट खरीदने के लिए लोग थिएटर्स की खिड़कियों के बाहर लंबी कतारों में खड़े दिखे. इसी का नतीजा रहा कि पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की. इसने 25 करोड़ रुपए कमा लिए.
दूसरे दिन इसमें थोड़ा उतार दिखा. शुक्रवार को फिल्म ने 10.5 करोड़ रुपए ही कमाए. इसके बाद शनिवार को 12.5 करोड़ और संडे को 13.5 करोड़ रुपयों की कमाई की. 'वलिमई' ने चार दिनों में 61.5 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिलाकर 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. अब बात तेलुगु भाषा में रिलीज़ हुई पवन कल्याण की फिल्म 'भीमला नायक' की. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड तगड़ी कमाई कर ली है. 'भीमला नायक' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. आंध्र प्रदेश बॉक्स ऑफिस के मुताबिक 'भीमला नायक' ने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड 110 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. इसमें 76. 5 करोड़ का कलेक्शन केवल तेलुगू भाषी राज्यों से है. कर्नाटक में फिल्म ने टोटल 10.6 करोड़ और अमेरिकी बाजारों में 15. 4 करोड़ रुपए कमाए. कोरोना की दूसरी वेव के बीच 'वलीमई' और 'भीमला नायक' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से साफ है कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पीछे छूट गई है. हालांकि आलिया की फिल्म धीरे-धीरे बढ़ रही है. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कहानी 'माफिया क्वीन' के नाम से जानी जाने वाली 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की असल कहानी पर बेस्ड है. 'वलिमई' की कहानी है चेन्नई में एक बाइक गैंग की. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'वलिमई' दोनों के ही रिव्यूज़ आपको हमारे सिनेमा के नए चैनल undefined पर देखने को मिल जाएंगे.