अनुराग अनन्त के इतर क्या हम सब भी जानते हैं कि अमरता सबसे बड़ी त्रासदी है. और इसकी उपज प्रेम है. इसलिए न हम प्रेम करते हैं. न ही किसी को अमर होने देते हैं. मृत्यु जीवन का शाश्वत सत्य है. मानव इससे भलीभांति परिचित है. इसलिए धार्मिक उन्माद फैलाया जाता है. धर्म के नाम पर नरसंहार होते हैं.तुम्हारी आख़िरी बात
जिसमें तुमने बस इतना कहा था प्रेम मनुष्य को जीवन भर मारता है और फिर अंत में अमर कर देता है
मुझे दुःख बस इस बात का है कि मैं जानता हूँ अमरता मनुष्य के हिस्से आने वाली सबसे बड़ी त्रासदी है
- अनुराग अनन्त
भीड़ का चेहरा नहीं होता लेकिन, धर्म होता है. भारत के परिपेक्ष्य में वो धर्म हैं हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में सब भाई-भाई. क्या हम भाई-भाई हैं! आप इस पर मनन करिए. तब तक हम किसी और बात पर चिंतन करते हैं.
कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर बनी फ़िल्म 'द कश्मीर फाइल्स' आजकल चर्चा में है. इस फ़िल्म से पहले भी कई ऐसी फिल्में बनीं, जो भारत में घटी कुछ बड़ी मानवीय त्रासदियों पर बेस्ड थीं. दंगों पर बेस्ड थीं. जिनके पीछे धार्मिक उन्माद राक्षस की तरह मुंह बाए खड़ा है. आज हम ऐसी ही कुछ फ़िल्मों की बात करेंगे.
1. तमस (1988)

भीष्म साहनी का उपन्यास और गोविन्द निहलानी की मूवी
हमारी लिस्ट में पहली फ़िल्म है डायरेक्टर गोविंद निहलानी की 'तमस'. यह फ़िल्म भीष्म साहनी के उपन्यास तमस पर बेस्ड है. फिल्म बंटवारे की मार झेले प्रवासी सिख और हिंदू परिवारों की दुर्दशा का खाका खींचती है. पहले इसे दूरदर्शन पर मिनी सीरीज़ की तरह रिलीज़ किया गया. बाद में 5 घण्टे की फ़ीचर फ़िल्म के तौर पर. तीन नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली इस फ़िल्म में ओम पुरी और सुरेखा सीकरी जैसे कलाकारों ने काम किया है.
कहां देखे:
2. ट्रेन टू पाकिस्तान (1998)

ट्रेन टू पाकिस्तान(1998)
नेक्स्ट फ़िल्म है खुशवंत सिंह के उपन्यास पर आधारित फ़िल्म 'ट्रेन टू पकिस्तान'. यह भारत-पाक बंटवारे के दौर की कहानी कहती है. जब पाकिस्तान से सिख लाशों से भरी ट्रेन मनो माजरा आती है. तो ऐसी ही एक ट्रेन पाकिस्तान भेजने की कवायद शुरू होती है. इसे डायरेक्ट किया है पामेला रुक्स ने. फ़िल्म में निर्मल पाण्डेय और ब्योमकेश बख्शी वाले रजीत कपूर ने अहम किरदार निभाये हैं.
कहां देखे: अमेज़न प्राइम वीडियो
3. पिंजर (2003)

पिंजर (2003)
एक और उपन्यास आधारित फ़िल्म पिंजर. जिसमें मनोज बाजपेयी और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थे. 2003 में बनी यह फ़िल्म पार्टीशन के समय महिलाओं के साथ हुई ज़्यादती को पेश करती है. इसे डायरेक्ट किया है हाल ही में पद्मश्री पाने वाले डायरेक्टर चन्द्रप्रकाश द्विवेदी ने.
कहां देखे: अमेज़न प्राइम वीडियो
/
4. देव (2004)

देव (2004)
अगली फिल्म है डायरेक्टर गोविंद निहलानी की देव. इसमें अमिताभ बच्चन, ओम पुरी, अमरीश पुरी और करीना कपूर लीड रोल्स में थे. 2004 में आयी यह फ़िल्म 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित है. इसके लिए गोविंद निहलानी को डायरेक्शन का और करीना कपूर को एक्टिंग का फिल्मफेयर भी मिला.
कहां देखे: अमेज़न प्राइम वीडियो
5. चांद बुझ गया (2005)

चांद बुझ गया(2005)
'चांद बुझ गया'. एक ड्रामा-थ्रिलर फ़िल्म. जिसे डायरेक्ट किया शारिक मिन्हाज ने. फैसल खान और शमा सिकंदर ने इसमें लीड रोल किये. मूवी 2002 दंगों के बैकड्रॉप पर आधारित है. पहले CBFC ने इसकी रिलीज़ पर रोक लगा दी थी. फिर बॉम्बे हाइकोर्ट के दख़ल के बाद इसे रिलीज़ किया गया.
कहां देखे: फिलहाल उपलब्ध नहीं है.
6. परज़ानिया (2005)

परज़ानिया(2005)
'परज़ानिया'. 2002 गुजरात दंगों पर बेस्ड इस फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह और सारिका ने मुख्य किरदार निभाए. मूवी एक 10 वर्षीय पारसी लड़के की सच्ची कहानी से इंस्पायर्ड है. जो गुजरात दंगों के दौरान 28 फरवरी 2002 को गुलबर्ग सोसाइटी नरसंहार में लापता हो गया था.
कहां देखे: हॉटस्टार
7. फिराक़ (2008)

फिराक़(2008)
'फिराक़'. नंदिता दास की डायरेक्टोरियल डेब्यू फ़िल्म. 2002 गुजरात दंगे के एक महीने बाद सेट है. दंगे से प्रभावित लोगों का जीवन अचानक कैसे बदल गया? दंगों ने किस तरह से मानव जीवन को प्रभावित किया. फ़िल्म इस सच्चाई की पड़ताल करती है. इसमें परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह और नवाज़ुद्दीन ने अहम रोल किये हैं.
कहां देखे: जिओ सिनेमा
8. काय पो छे (2013)

काय पो छे(2013)
सुशांत सिंह राजपूत की डेब्यू फ़िल्म काय पो छे. जो चेतन भगत के उपन्यास थ्री मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ पर बेस्ड है. मूवी में 2002 गुजरात दंगों के कुछ भयानक पहलू दिखाए गये हैं. इसे डायरेक्ट किया है 'रॉक ऑन' के डारेक्टर अभिषेक कपूर ने.
कहां देखे: नेटफ्लिक्स
9. पंजाब 1984 (2014)

पंजाब 1984(2014)
नेक्स्ट फ़िल्म है दिलजीत दोसांझ और किरण खेर स्टारर पंजाबी फिल्म 'पंजाब 1984'. 2014 में रिलीज़ हुई यह पीरियड ड्रामा 1984-1985 के समय पर केंद्रित है. फ़िल्म एक ऐसी घटना के बारे में बताने की कोशिश करती है, जो उन लोगों के जीवन में घटी, जो इंदिरा गांधी की हत्या का हिस्सा थे ही नहीं. इस फिल्म का बैकग्राउंड उस लापता लड़के की कहानी है, जिसे पुलिस ने उठा लिया था.
कहां देखे: अमेज़न प्राइम वीडियो
10. 31 अक्टूबर (2016)

31 अक्टूबर(2016)
हमारी लिस्ट में अगली फ़िल्म है '31 अक्टूबर'. 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या होती है. हत्या के बाद दिल्ली में सिख विरोधी दंगे भड़कते हैं या भड़काये जाते हैं. इन्हीं दंगों वाली रात में लाखों लोगों की तरह अपनी जान बचाते वीर दास और सोहा अली खान. जिनकी 10 महीने की एक बच्ची भी है. इसे मराठी फ़िल्म डायरेक्टर शिवाजी लोटन पाटील ने डायरेक्ट किया है.
कहां देखे: हॉटस्टार
11. शिकारा (2020)

शिकारा(2020)
2020 में आयी विधु विनोद चोपड़ा की फ़िल्म शिकारा, एक यंग कपल की कहानी है. जो साम्प्रदायिक तनाव के चलते हज़ारों कश्मीरी पंडितों की तरह कश्मीर छोड़ने को मजबूर हैं. आदिल खान और सादिया खातीब ने फ़िल्म में लीड रोल किये हैं.
कहां देखे: अमेज़न प्राइम वीडियो
यह थीं 11 ऐसी फ़िल्में, जो भारत में समय-समय पर धार्मिक उन्माद के चलते हुई त्रासदियों की दास्तान और प्रभाव को उजागर करती हैं. और हमें इंट्रोस्पेक्शन करने का मौक़ा देती हैं.