पाकिस्तान क्रिकेट अक्सर कई वजहों से खबरों में बना रहता है. फिर चाहे कोई प्लेयर हो, या किसी सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस. पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा कम नहीं होता. ताजा मामला है न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे का, जो 29 मार्च को नेपियर में खेला गया. पाकिस्तान की टीम इस मैच में 345 रनों के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा कर रही थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. स्टार बैटर बाबर आजम क्रीज पर थे. लेकिन फिर हुआ वही, जो पाकिस्तान के फैंस का दिल तोड़ देता है. बाबर ने एक पुल शॉट मारा, गेंद सीधे डेरिल मिचेल के हाथों में गई. और वहां से पूरी टीम ढह गई. इस हार के बाद जो बवाल मचा, वो सुनने लायक है.
'बाबर को ओपनर बनाने वालों को जूते मारो', न्यूजीलैंड से हार के बाद बुरी तरह भड़का पूर्व क्रिकेटर
345 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का स्कोर एक वक्त 4 विकेट पर 249 रन था. बाबर आजम उस वक्त क्रीज पर थे. वो 83 गेंदों में 78 रन ठोक चुके थे. लेकिन फिर बाबर ने एक पुल शॉट मारा, और डेरिल मिचेल को कैच दे बैठे. वहां से पूरी टीम 271 रनों पर ऑलआउट हो गई. और मैच 73 रनों से हार गई.

345 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का स्कोर एक वक्त 4 विकेट पर 249 रन था. बाबर आजम उस वक्त क्रीज पर थे. वो 83 गेंदों में 78 रन ठोक चुके थे. लेकिन फिर बाबर ने एक पुल शॉट मारा, और डेरिल मिचेल को कैच दे बैठे. वहां से पूरी टीम 271 रनों पर ऑलआउट हो गई. और मैच 73 रनों से हार गई.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली, जो अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं, टीम की इस हार पर भड़क गए. अपने यूट्यूब चैनल पर वो ऐसा गरजे कि मानो आग बरस रही हो. बासित ने कहा,
"बाबर को नंबर 3 पर क्यों खिलाया? चैंपियंस ट्रॉफी में तो इसे ओपनिंग कराई थी. वो सारे प्रोफेसर कहां गए, जो चिल्ला-चिल्ला के कह रहे थे कि बाबर को ओपन करना चाहिए? अब निकल के सामने आओ! इनसे माफी मंगवाओ. जो क्रिकेट के प्रोफेसर बनते हैं, इनको जूते मारने चाहिए."
बासित यहीं नहीं रुके. उन्होंने एक और बम फोड़ा. बोले,
"जिसने बाबर और रिजवान को ओपनर बनाया, उसी ने पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर दिया. ये टीम अब फ्रेंचाइजी टीम बन गई है, जहां सब कुछ पसंद-नापसंद से चलता है."
यानी बासित ने सीधे-सीधे टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स पर निशाना साधा. बासित का गुस्सा जायज भी लगता है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर ओपनिंग करते हुए फ्लॉप रहे थे, और अब नंबर 3 पर भी टीम को हार से नहीं बचा सके.
मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की. मार्क चैपमैन ने 132 रनों की पारी खेली, और टीम का स्कोर 344 रन पहुंचाया. जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत ठीक रही, लेकिन बाबर के आउट होते ही मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. 249 पर चार विकेट के बाद टीम सिर्फ 22 रन ही जोड़ सकी. और 6 विकेट गंवा दिए. इससे पहले T20 सीरीज में भी पाकिस्तान को 4-1 से मात मिली थी. यानी टीम की हालत वाकई खराब है.
अब सवाल ये कि क्या बासित का गुस्सा सही है? या वो बस ड्रामे के लिए ऐसा कह रहे हैं? बाबर का रिकॉर्ड देखें तो वो वनडे में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन बड़े मैचों में टीम को जिताने में अक्सर नाकाम रहे हैं. दूसरी तरफ, सेलेक्टर्स का बार-बार उनकी बैटिंग पोजीशन बदलना भी सवाल उठाता है. खैर, अब सबकी नजर 2 अप्रैल को हैमिल्टन में होने वाले दूसरे वनडे पर है. देखते हैं पाकिस्तान वापसी करता है, या बासित फिर ट्रेंड करते हैं.
वीडियो: Sunrisers Hyderabad छोड़ेगी अपना घरेलू मैदान, HCA पर ब्लैकमेल करने का आरोप