The Lallantop

ड्रेसिंग रूम से लीक हुईं गंभीर की बातें सुन भड़के पूर्व क्रिकेटर्स, पता है सब क्या बोले हैं?

बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर ने कहा- 'बहुत हो गया'. ड्रेसिंग रूम से ऐसी बातें लीक होने पर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने नाराज़गी जताई है.

post-main-image
भारतीय ड्रेसिंग रूम से लीक हुई जानकारी से पूर्व क्रिकेटर नाराज. (फ़ाइल फ़ोटो - इंडिया टुडे)

इंडियन क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम से लीक हुई जानकारी से कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर नाराज़ हैं. इरफ़ान पठान, श्रीवत्स गोस्वामी और डब्ल्यूवी रमन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान इन जानकारियों के लीक होने की घटना की आलोचना की है (Ex cricketers on Indian dressing room leaks). बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद कोच गौतम गंभीर के तीखे कॉमेट्स, इन जानकारियों में शामिल हैं. बताया गया कि हार के बाद गौतम गंभीर का ग़ुस्सा अपनी टीम के खिलाड़ियों पर फूट पड़ा.

जानकारी लीक होने की ख़बरों पर इरफ़ान पठान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,

ड्रेसिंग रूम में जो होता है, वो ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए!

irfan pathan
इरफ़ान पठान का पोस्ट.

वहीं, श्रीवत्स गोस्वामी ने इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर को शेयर किया और लिखा,

ड्रेसिंग रूम की बातचीत मीडिया में कैसे लीक हो गई? ये ठीक बात नहीं है!

shrivatsa goswami
श्रीवत्स गोस्वामी की प्रतिक्रिया.

वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच डब्ल्यूवी रमन ने भी इसे लेकर बात की है. उन्होंने X पर पोस्ट किया,

टीम इंडिया के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी ड्रॉ करने का मौक़ा है. इसलिए, उन्हें अपना काम जारी रखने की अनुमति दी जानी चाहिए. ये सेलेक्टिव लीक को बाहर निकालने और आग भड़काने का समय नहीं है.

wv raman
डब्ल्यूवी रमन ने लीक पर अपना पक्ष रखा है.
ड्रेसिंग रूम में हार के बाद क्या हुआ?

अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट तैयार की है. इसमें बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर ने कहा- 'बहुत हो गया'. उन्होंने -किसी खिलाड़ी का नाम लिये बिना- कहा कि कुछ खिलाड़ी गेम की सिचुएशन के हिसाब से खेलने के बजाए, 'नेरूचल गेम' के नाम पर अपनी मनमानी कर रहे हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कई बातें कहीं.

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से आगे बताया कि गंभीर ने कहा कि उन्होंने पिछले छह महीनों में खिलाड़ियों को उनकी मर्ज़ी से खेलने दिया. लेकिन अब वो ख़ुद तय करेंगे कि टीम कैसे खेलेगी. खिलाड़ियों को निर्देशों का पालन करने की चेतावनी दी गई है. गौतम ने कहा कि अब जो खिलाड़ी उनकी प्लैनिंग के तहत बनाई गई रणनीति को नहीं मानेंगे, उन्हें 'थैंक यू' बोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - ड्रेसिंग रूम मे भड़के गंभीर, अंदर चल रही 'पॉलिटिक्स' आई सामने

गौतम गंभीर ने ये भी कहा कि बांग्लादेश सीरीज़ के बाद से बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. बताते चलें, ड्रेसिंग रूम से लीक हुई ये जानकारी ऐसे समय में आई है, जब भारत पांच मैचों की सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रहा है और एक टेस्ट मैच बाक़ी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. टेस्ट क्रिकेट में भारत के हालिया ख़राब नतीज़ों के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के मैनेजमेंट को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

वीडियो: गौतम गंभीर की कोचिंग पर संकट: आकाश चोपड़ा ने अब क्या बताया?