The Lallantop

Paris Olympics: महिला एथलीट की हार के बाद पता चला, 7 महीने की गर्भवती है

मिस्र की फेंसर Nada Hafez ने सात महीने की प्रेग्नेंसी में भी ओलंपिक्स में हिस्सा लिया.

post-main-image
नादा ने राउंड ऑफ 32 में अमेरिका की एलिजाबेथ टार्टाकोवस्की को 15-13 से हराया था. (फोटो- Instagram)

Paris Olympics 2024 Shooting इवेंट में भारत का कमाल जारी है. स्टार शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) की जोड़ी ने 10 मीटर मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. मनु का इस ओलंपिक्स में ये दूसरा मेडल है. वहीं Paris Olympics में एक अन्य महिला एथलीट ने भी कमाल किया है. हालांकि वो कोई मेडल नहीं जीत सकी, लेकिन गजब का साहस दिखाया. मिस्र की फेंसर नादा हफीज (Egypt Fencer Nada Hafez) ने सात महीने की प्रेग्नेंसी में भी ओलंपिक्स में हिस्सा लिया.

26 वर्षीय फेंसर नादा हफीज ने इवेंट के बाद इस बात का खुलासा किया है. बीबीसी स्पोर्ट्स में छपी खबर के मुताबिक फेंसर ने सेबर मैच में अपना पहला मैच जीता, लेकिन वो अंतिम 16 में हार कर बाहर हो गईं. इसके बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में नादा ने लिखा,

“पोडियम पर आपको जो दो खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं, असल में वो तीन थे! मैं, मेरा प्रतिद्वंद्वी और अभी तक दुनिया में नहीं आया मेरा छोटा बच्चा!”

कायरो की रहने वाली नादा हफीज का ये तीसरा ओलंपिक्स था. उन्होंने कहा कि ओलंपिक्स में हिस्सा लेना उनके लिए गर्व की बात है. नादा ने राउंड ऑफ 32 में अमेरिका की एलिजाबेथ टार्टाकोवस्की को 15-13 से हराया था. इसके बाद प्री-क्वार्टरफाइनल में वो दक्षिण कोरिया की जियोन हायोंग से 15-7 से हार गईं. नादा ने कहा,

“मेरे अजन्मे बच्चे और मेरे सामने कई चुनौतियां थीं, चाहे वो फिजिकल हों या इमोशनल. प्रेग्नेंसी का समय अपने आप में कठिन है. जीवन और खेल के बीच बैलेंस बनाए रखने के लिए संघर्ष करना काफी कठिन था, हालांकि ये इसके लायक था.”

नादा ने अपने पति इब्राहिम इहाब के सपोर्ट के बारे में बताया. उन्होंने कहा,

“मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने पति और अपने परिवार का विश्वास मिला और मैं यहां तक पहुंच सकी."

ये भी पढ़ें: मनु भाकर ने रचा इतिहास, ओलंपिक्स में वो कर दिखाया जो आजतक कोई भारतीय नहीं कर पाया

मनु-सरबजोत का कमाल

भारत की बात करें तो 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत को दूसरा मेडल दिलाया है. मनु भाकर का इस ओलंपिक्स में ये दूसरा मेडल है. वो किसी एक ओलंपिक्स में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं. मैच में चार शॉट के बाद भारतीय जोड़ी 6-2 से आगे थी. इवेंट का नियम ये था जो भी टीम सबसे पहले 16 पॉइंट्स तक पहुंचेगी उसको मेडल मिलेगा और भारतीय शूटर्स ने ये कारनामा पहले कर दिखाया.

भारतीय जोड़ी ने मैच में दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. जब तक कोरियन टीम छह पॉइंट्स तक पहुंची तब तक इंडियन शूटर्स के खाते में 14 पॉइंट आ चुके थे. हालांकि यहां से कोरियन शूटर्स ने लगातार दो शॉट में जीत हासिल कर स्कोर को 14-10 कर दिया. लेकिन भारतीय शूटर्स ने हौसला बनाए रखा और अगले शॉट में जीत हासिल कर एक और मेडल देश के नाम कर दिया.

सिंधु-सुशील के नाम भी दो मेडल

मनु भाकर से पहले पीवी सिंधु और सुशील कुमार भी ओलंपिक्स में दो-दो मेडल जीत चुके हैं. लेकिन सिंधु और सुशील कुमार ने दो अलग-अलग ओलंपिक्स में ये मेडल जीते थे. सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. जबकि साल 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था. वहीं पीवी सिंधु 2016 के रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था. जबकि साल 2020 के टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने में सफल हुई थीं.

वीडियो: मनु भाकर ने रच दिया इतिहास, सरबजोत के साथ मिलकर दूसरा मेडल जीता