The Lallantop

'सीनियर्स मसाज देने को मजबूर करते थे.'... स्टार एथलीट दुती चंद ने शेयर किया रैगिंग का वाकया

दुती चंद भी हुई थीं रैगिंग की शिकार!

post-main-image
दुती चंद ने लगाया संगीन आरोप (Reuters Photo)

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही एक स्टूडेंट ने कथित रूप से सुसाइड कर लिया है. स्टूडेंट का शव हॉस्टल में लटका मिला है. हॉस्टल के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें रैगिंग को लेकर बातें कही गई है. कथित सुसाइड नोट में मृत छात्रा ने लिखा कि उसे कॉलेज के तीन सीनियर्स ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था. जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

इस घटना के सामने आने के बाद स्टार एथलीट दुती चंद ने भी कॉलेज के दिनों में अपने साथ हुआ एक वाकया साझा किया है. चंद के मुताबिक कॉलेज के दिनों में वो भी रैगिंग की शिकार हुई थी. साथ ही उन्होंने अपने सीनियर्स पर मेंटली टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया है.

मसाज देने को किया मजबूर

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में छपी ख़बर के मुताबिक दुती साल 2006 से 2008 के बीच भुवनेश्वर के स्पोर्ट्स हॉस्टल में रही थी, जिस दौरान उन्हें रैगिंग का सामना करना पड़ा था. वाकया शेयर करते हुए दुती ने कहा,

'स्पोर्ट्स हॉस्टल में सीनियर्स मुझे मसाज करने और कपड़े धोने के लिए मजबूर करते थे. जब मैं उनका विरोध करती थी, तो वे मुझे परेशान करते थे. सीनियर्स (दीदी) ने मुझे परेशान किया और मेरे साथ मारपीट की. अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी सीनियर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि उल्टा मुझे डांटा गया. इस घटना का मेरी मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा, और मैं असहाय महसूस कर रही थी.' 

दुती ने आगे कहा कि इन घटनाओं के बाद खेल पर ध्यान केंद्रित करना काफी मुश्किल होता है. दुती ने कहा,

‘रैगिंग की घटनाओं के बाद खेल पर ध्यान केंद्रित करना बहुत मुश्किल है. बहुत से लोग इसे झेलकर भी हॉस्टल में रह जाते हैं वहीं बहुत से लोग हार मान लेते हैं और घर वापस चले जाते हैं.’

दुती चंद द्वारा लगाए गए आरोपों पर स्पोर्ट्स हॉस्टल, भुवनेश्वर के अधिकारियों ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

छात्रा का मिला शव

भुवनेश्वर के हालिया केस की बात करें तो 2 जुलाई को भुवनेश्वर के बक्सी जगबंधु विद्याधर ऑटोनॉमस कॉलेज की एक छात्रा ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. छात्रा ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में पढ़ रही थी. और वो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी. पुलिस के मुताबिक इस छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में लटका मिला. जहां एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें कॉलेज के तीन सीनियर्स पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. जिससे परेशान होकर छात्रा ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया.

दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता दूसरा वार्मअप मैच