The Lallantop

कोहली-रोहित समेत पूरे टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने वाला श्रीलंका का ये मिस्ट्री बॉलर कौन है?

महज 20 साल और 246 दिन के डुनिथ नेथमिका वेललेज ने अपने छोटे से वनडे करियर में सिर्फ 12 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 13 विकेट लिए हैं

post-main-image
डुनिथ ने अभी तक अपने छोटे से वनडे करियर में सिर्फ 12 मैच खेले हैं. (फोटो- ट्विटर)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बोल्ड, डुनिथ वेललेज. शुभमन गिल बोल्ड, डुनिथ वेललेज. विराट कोहली (Virat Kohli) कैच शनाका, बोल्ड डुनिथ वेललेज. केएल राहुल कॉट एंड बोल्ड डुनिथ वेललेज. हार्दिक पांड्या, कैच कुसल मेंडिस, बोल्ड डुनिथ वेललेज. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत-श्रीलंका (India-Sri Lanka) के बीच सुपर फोर मैच का स्कोरकार्ड कुछ यही कहानी बयां कर रहा है. इसके पीछे एक नाम कॉमन है. डुनिथ नेथमिका वेललेज. श्रीलंका के लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन बॉलर. डुनिथ ने भारतीय टॉप ऑर्डर के सामने बेहतरीन गेंदबाजी कर पांच विकेट चटकाए.

श्रीलंका का एक और मिस्ट्री स्पिनर!

महज 20 साल और 246 दिन के डुनिथ नेथमिका वेललेज ने अपना वनडे डेब्यू साल 2022 में किया था. डुनिथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे खेला था. इसके अलावा डुनिथ ने अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है. साल 2022 में ही पाकिस्तान के खिलाफ उनका डेब्यू टेस्ट मैच.

डुनिथ ने अभी तक अपने छोटे से वनडे करियर में सिर्फ 12 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए हैं. इन मैचों में उनकी इकोनॉमी 5.48 की रही है. 12 मैचों में डुनिथ ने 145 रन भी बनाए हैं. जिसमें 33 रन उनका बेस्ट स्कोर है. डुनिथ ने अब तक कुल 27 टी20 मैच भी खेले हैं. जिसमें उन्होंने 22 विकेट लिए हैं. भारत के खिलाफ सुपर फोर मैच में डुनिथ की ये अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस रही है.

मैच का स्कोर

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर के अपने दूसरे मैच में टॉस जीता. पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को जगह मिली है. जिस वक्त ये खबर लिखी गई तब तक भारत ने 36 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. वहीं ओपनर शुभमन गिल 19 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस वक्त क्रीज़ पर विकेटकीपर ईशान किशन और हार्दिक पांड्या बैटिंग कर रहे हैं. 

(ये भी पढ़ें: IndvsPak मैच में याद आया '3 Idiots' का गाना, लोगों ने बाबर आजम से सही मौज ली!)

वीडियो: IND vs PAK मैच में रोहित शर्मा ने टीम में जो बदलाव किए, सारा खेल पलट गया