The Lallantop

‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल की कोई जरूरत नहीं...’, धोनी ने वजह बताते हुए इस नियम का विरोध किया है

Dhoni on Impact Player rule: इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर अब पूर्व भारतीय कप्तान MS Dhoni का बयान भी सामने आया है. धोनी ने भी इसका विरोध किया है.

post-main-image
धोनी ने IPL पर काफी कुछ कहा है | (फोटो- PTI)

IPL 2023 के सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर का रूल लागू किया गया था. जिसके बाद से ये रूल खूब चर्चा में रहा है. कई पूर्व खिलाड़ियों ने इसकी आलोचना भी की है, जिनमें से कुछ ने तर्क दिया है कि ये खेल से सरप्राइज फैक्टर को खत्म कर देता है. दूसरों ने कहा है कि ये नियम अच्छे ऑलराउंडरों के विकास में एक तरह से बाधा है. इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर अब पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बयान भी सामने आया है (Dhoni on Impact Player rule). धोनी ने भी इसका विरोध किया है.

जियोस्टार से इस बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा,

“जब ये पहली बार सामने आया, तो मैंने कहा कि आईपीएल इतनी अच्छी स्थिति में है, और कुछ आगे मसाला डालने की जरूरत नहीं है. मैच पहले से ही काफी हाई-स्कोरिंग थे, और कॉम्पटीटिव भी थे.”

धोनी ने आगे कहा,

“‘मैंने कहा था कि इस वक्त इसकी वास्तव में कोई जरूरत नहीं है. आपकी TRP बहुत है, क्रिकेट की क्वालिटी अच्छी है, अच्छे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं. लेकिन इसे लागू किया गया.”

धोनी ने कहा कि एक तरह से ये रूल उनकी मदद करता है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि क्योंकि उन्हें अभी भी कीपिंग करनी होती है, इसलिए ये उनकी उतनी मदद नहीं करता है. धोनी ने बताया कि इसलिए वो एक इम्पैक्ट प्लेयर नहीं हैं.

स्कोरिंग रेट पर क्या बोले?

IPL 2024 में धोनी ने खुद को बल्लेबाजी क्रम में नीचे धकेल दिया था. ऐसा उन्होेंने दो कारणों से किया, अपने घुटने की समस्या को मैनेज करने के लिए और 2024 T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए कोशिश कर रहे भारतीय खिलाड़ियों को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए. धोनी ने कहा,

"हमारी टीम ( चेन्नई सुपर किंग्स) से जड्डू, शिवम दुबे दावेदार थे, इसलिए आप निश्चित रूप से उन्हें मौका देना चाहते हैं. मैं उस स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा था और वो भी अपना काम कर रहे थे."

धोनी ने कहा कि उनकी टीम में अगर हर कोई अपना रोल निभा रहा होता है तो इससे उन पर से दबाव कम हो जाता है. 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के बाद से स्कोरिंग रेट में लगातार इजाफा हुआ है. धोनी ने बताया कि पिचों में सुधार और खिलाड़ियों की मानसिकता में बदलाव ने इसमें अहम भूमिका निभाई है.

पिछले सीजन में 220.5 का स्ट्राइक रेट रखने वाले धोनी ने बताया कि आपको जरूरत के हिसाब से खुद को ढालना होगा. आजकल क्रिकेट जिस तरह से खेला जाता है, वो काफी अलग है.

वीडियो: IPL: Sunrisers Hyderabad ने RR को हराया, लेकिन RR के लिए इसमें भी अच्छी खबर है