पूर्व इंडियन कैप्टन MS Dhoni के ख़िलाफ़ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकादमा दायर हुआ है. मुकदमा उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने दायर किया है. मानहानि याचिका पर 18 जनवरी को सुनवाई होगी. इससे पहले धोनी ने इन दोनों के ख़िलाफ़ कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के लिए आपराधिक मामला दर्ज किया था.
MS धोनी ने पुराने बिजनेस पार्टनर पर धोखाधड़ी का केस किया था, उन्होंने पलटकर मानहानि का केस कर डाला
इससे पहले धोनी ने अपने पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी के ख़िलाफ़ कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के लिए आपराधिक मामला दर्ज किया था. अब उन्होंने पलटकर केस किया है.

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक़ 2017 में धोनी और अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ था. इस कंपनी के मालिक दिवाकर और उनकी पत्नी हैं. यह कॉन्ट्रैक्ट इंडिया और इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट एकेडमी बनाने के लिए था.
अपनी याचिका में कपल ने कहा कि धोनी द्वारा कथित तौर पर उनसे 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और 2017 के कॉन्ट्रैक्ट के कथित उल्लंघन के संबंध में लगाए गए 'झूठे आरोपों' से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. इसे रोका जाए. कपल ने धोनी और उनके साथ काम करने वाले लोगों को उनके ख़िलाफ़ मानहानिकारक आरोप लगाने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ दिवाकर और दास ने कहा है कि इससे पहले कि कोई अदालत इस मुद्दे पर कोई ठोस नतीज़े पर पहुंचती, धोनी के वकील दयानंद शर्मा ने 6 जनवरी, 2024 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनपर कई आरोप लगा दिए. इन आरोपों को मीडिया में दिखाया गया. जिससे उनकी छवि खराब हुई. इसलिए, उन्होंने मानहानिकारक आरोप लगाने से रोकने के निर्देश देने की मांग की है. उन्होंने मुकदमें में कहा है कि उनके ख़िलाफ़ X (पूर्व में ट्विटर), गूगल, यूट्यूब, मेटा (फेसबुक) और कई न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स पर कई मानहानिकारक लेख पोस्ट किए गए हैं. उन्हें भी हटाया जाए.
पहले का क्या है मामला?
इससे पहले धोनी ने अरका स्पोर्ट एंड मैनेजमेंट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था. धोनी ने मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के ख़िलाफ़ रांची कोर्ट में यह शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का ज़िक्र था. आरोप है कि मिहिर दिवाकर ने दुनिया भर में क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए साल 2017 में महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए थे. लेकिन दिवाकर ने कॉन्ट्रैक्ट में बताई गई शर्तों का पालन नहीं किया. कॉन्ट्रैक्ट के तहत अरका स्पोर्ट्स को फ्रेंचाइजी की फीस और प्रॉफिट शेयर करना था. कॉन्ट्रैक्ट के बाद भी नियम और शर्तों का पालन नहीं किया गया.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक धोनी के वकील दयानंद सिंह ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2021 को अरका स्पोर्ट्स से अथॉरिटी लेटर वापस ले लिया. उनको धोनी की ओर से कई कानूनी नोटिस भेजे गए, लेकिन इसके बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. वकील दयानंद के मुताबिक अरका स्पोर्ट्स से जुड़े मिहिर दिवाकर और सौम्या ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और इससे उन्हें 15 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.
धोनी के ख़िलाफ़ मानहानि के मुकदमे की सुनवाई 18 जनवरी को जस्टिस प्रतिभा एम सिंह करेंगी.
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी के साथ धोखाधड़ी! अपने दोस्त और बिज़नेस पार्टनर पर किया 15 करोड़ का धोखाधड़ी का केस
वीडियो: धोनी का 'हुक्का पीते' वीडियो वायरल, लोगों ने सोशल मीडिया पर क्या-क्या कह दिया?