The Lallantop

'CSK में दम नहीं जो धोनी को ऊपर बैटिंग करने को कह दे... ' मनोज तिवारी ने बहुत तीखी बात बोली है

CSK vs RCB मैच में 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK ने धोनी को 9वें नंबर पर उतारा. CSK कोचिंग स्टाफ को अपने इस फैसले पर आलोचना का सामना करना पड़ा. वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान और मनोज तिवारी ने इस फैसले पर बड़े सवाल उठाए हैं.

post-main-image
धोनी ने RCB के खिलाफ 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए (फोटो: आजतक)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के 9वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया (CSK vs RCB Match). 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK ने धोनी को 9वें नंबर पर उतारा. फैन्स MS धोनी के बैटिंग ऑर्डर से काफी निराश नजर आए. CSK कोचिंग स्टाफ को अपने इस फैसले पर आलोचना का सामना करना पड़ा. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान और मनोज तिवारी ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. 

वीरेंद्र सहवाग ने क्या कहा?

आर अश्विन 13वें ओवर में बैटिंग करने आए थे, तब CSK को जरूरी रन रेट 15 रन प्रति ओवर से भी ज्यादा का चाहिए था. और टीम को तेज गति से रन बनाने की जरूरत थी. जबकि CSK ने धोनी को 9वें नंबर पर उतारा, वो तब आए जब 16वां ओवर चल रहा था. और मैच जीतने के लिए जरूरी रन रेट और भी ज्यादा हो चुका था. इसलिए उनकी कोशिश किसी काम नहीं आई और CSK अपने 20 ओवर्स में केवल 146/8 रन ही बना पाई. धोनी ने RCB के खिलाफ 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. जिसमें आखिरी ओवर में क्रुणाल पंड्या की गेंद पर दो छक्के भी शामिल थे. कुछ लोगों का कहना है कि धोनी को उस समय बैटिंग के लिए आना चाहिए था, जब अश्विन आए थे. Cricbuzz पर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर तंज कसते हुए कहा, 

‘जल्दी आ गए ना… जब वो (MS धोनी) आए तो 16 ओवर हो गए थे. आमतौर पर वे आते हैं 19वें या 20वें ओवर में. इस बार वे जल्दी आ गए. या तो वे जल्दी आ गए या फिर इनके बल्लेबाजों ने जल्दी विकेट गंवा दिए.’

इस दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी CSK कोचिंग स्टाफ के फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 

‘यह मेरी समझ से परे है कि MS धोनी जैसा बल्लेबाज, जो 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रह सकता है, उसे बैटिंग ऑर्डर में ऊपर क्यों नहीं लाया जा सकता? आप जीतने के लिए खेल रहे हैं, या नहीं? उस कोचिंग स्टाफ (CSK) में MS धोनी को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आने के लिए कहने की हिम्मत नहीं है. एक बार उन्होंने फैसला कर लिया, तो बस हो गया.’

ये भी पढ़ें: RCB ने 17 साल का सूखा किया खत्म, इन तीन वजहों से CSK को मिली हार!

इरफान पठान भी दिखे निराश

वीरेंद्र सहवाग और मनोज तिवारी के अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भी धोनी के इस फैसले से नाखुश दिखे. उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा,

‘मैं कभी भी धोनी को 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करवाने के पक्ष में नहीं रहूंगा. यह टीम के लिए सही नहीं है.’

RCB की यह इस सीजन की लगातार दूसरी जीत है. RCB के लिए ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि बेंगलुरु की टीम ने CSK को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 17 साल के लंबे अरसे बाद हराया है. 

वीडियो: IPL 2025: धोनी ने फिर दिखाई फास्ट स्टंपिंग स्पीड, पलक झपकते ही Phil Salt को किया आउट!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स