The Lallantop

VIDEO: पंत के एक्सीडेंट का CCTV देखिए , हवा में उड़ गई मर्सिडीज़

एक्सीडेंट के बाद गाड़ी में भयंकर आग लग गई.

post-main-image
ऋषभ पंत की गाड़ी का CCTV (फोटो-आजतक)

क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पंत अपनी मर्सिडीज़ कार से दिल्ली से लौट रहे थे (Rishabh Pant Accident CCTV Footage). सीसीटीवी में दिख रहा है कि पंत की गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी. इतनी तेज कि फुटपाथ से टकराते हुए गाड़ी कुछ गाड़ी हवा में नाच गई. और फिर जोर से जमीन से गिरी. 12-13 सेकेंड का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भयंकर एक्सीडेंट 30 दिसंबर को सबुह लगभग 5 बजे रुड़की के पास रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के NH 58 पर हुआ. 

बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत गाड़ी खुद ड्राइव कर रहे थे. गाड़ी चलाते हुए पंत को झपकी लग गई थी. जिस वजह से उनकी गाड़ी जाकर सड़क पर लगे डिवाइडर से टकरा गई. गाड़ी टकराने के बाद गाड़ी में आग लग गई. जब गाड़ी जलने लगी तब ऋषभ पंत गाड़ी का कांच तोड़कर बाहर निकले.

पंत के एक्सीडेंट के फौरन बाद का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में ऋषभ पंत की गाड़ी जलती दिखाई दे रही है और पंत गाड़ी के बाहर डिवाइडर के साथ जमीन पर लेटे हुए हैं. इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि इसे आसपास मौजूद राहगीरों ने शूट किया है.

ऋषभ पंत को शरीर में कई जगह चोटें आई हैं. शुरुआती तस्वीरों और जानकारियों के मुताबिक, ऋषभ पंत के सिर में चोट आई. साथ ही गाड़ी में आग लग जाने से ऋषभ पंत की पीठ पर और शरीर के दूसरे हिस्सों पर जलने से घाव हो गए हैं. पंत को शुरु में रुड़की के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया. 

मैक्स दैहरादून के डॉक्टर आशीष यागनिक ने मीडिया से बातचीत में कहा-

डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल और जांच कर रही है. फिलहाल वो स्थिर है. अभी ऑर्थोपेडिक्स यानि हड्डी के डॉक्टर और प्लास्टिक सर्जन्स की टीम इलाज कर रही हैं. पूरी जांच के बाद ही हम बता पाएंगे कि कोई गंभीर चोट है या नहीं.

खबर है कि पंत के पैर में फ्रैक्चर है. टखने और घुटने पर लगी चोटों की जांच के लिए MRI कराया गया है.
 

वीडियो: क्रिकेटर ऋषभ पंत के घर के बाहर की फोटो वायरल, खम्भा लगाकर बंद कर दिया रास्ता