बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी शुरू होने में अभी वक्त है. लेकिन माहौल तक़रीबन बन चुका है. इंडिया ए वाले ऑलरेडी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हुए हैं. उन्होंने एक अनऑफ़िशल टेस्ट भी खेल लिया है. और इसी टेस्ट में ऐसा बवाल मचा, जिसने ऑस्ट्रेलियन मीडिया को रोने पर मजबूर कर दिया है. रोते-रोते इन लोगों ने कहना शुरू कर दिया है- भारत अपनी ताकत दिखा रहा है.
बॉल टेम्परिंग, अंपायर से बदतमीजी... ईशान को सजा देने से क्यों डरा ऑस्ट्रेलिया?
ऑस्ट्रेलिया वाले BCCI से डर गए हैं. ऐसा हम नहीं, उनके ही पत्रकारों का दावा है. इनका मानना है कि ईशान किशन ने जिस तरह का व्यवहार अंपायर के साथ किया, उसके बाद उन्हें सजा ना मिलना दिखाता है कि यहां- डर का माहौल है.
बात इंडिया ए-ऑस्ट्रेलिया ए के बीच हुए अनऑफ़िशल टेस्ट की है. यहां भारतीय टीम पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा. हालांकि, बाद में ये आरोप बस आरोप ही रहा. साबित कुछ नहीं हुआ. लेकिन इन आरोपों के बीच ईशान किशन का एक वीडियो वायरल हो गया. और अब इसी वीडियो और टेम्परिंग का केस मिलाकर, ऑस्ट्रेलियन मीडिया रो रहा है.
यह भी पढ़ें: गावस्कर के बाद टीम गंभीर पर भड़का पाकिस्तान- कौन क्या है कुछ पता ही नहीं!
बीते शुक्रवार को इस ए सीरीज़ के पहले अनऑफ़िशल टेस्ट का आखिरी दिन था. अंपायर्स ने सुबह गेंद बदलने का फैसला किया. उन्हें इस पर स्क्रैच मार्क दिख रहे थे. और ईशान इस फैसले के पक्ष में नहीं थे. उन्होंने इसे 'मूर्खता' करार दिया. जिसे अंपायर ने असहमति बताते हुए रिपोर्ट करने की धमकी दी.
लेकिन एक दिन बाद पता चला कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंडियन खेमे को इन दोनों आरोपों से बरी कर दिया. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ऐसा कहा गया कि गेंद पर स्क्रैच के निशान तब बने, जब वो साइन बोर्ड्स या फिर बाउंड्री रोप के पास किसी कील से टकराई.
इंडिया ए साइड के एक सोर्स ने एक्सप्रेस से बात करते हुए बॉल-टेम्परिंग के आरोप को सिरे से नकार दिया. इनका कहना था कि ईशान अंपायर्स द्वारा उठाए गए इस कदम पर इसलिए सवाल कर रहे थे, क्योंकि ये बेवजह की बात थी. लेकिन इस मामले को बढ़ाते हुए फ़ॉक्स स्पोर्ट्स ने एक वीडियो रिलीज़ किया है. इस वीडियो में अंपायर के साथ ईशान की बातचीत है. ये वीडियो पहले से पब्लिक डोमेन में था, लेकिन फ़ॉक्स ने इसे अलग से ही रिलीज़ कर इस पर चर्चा बिठा दी.
इस वीडियो में अंपायर शॉन क्रेग कहते हैं,
'अगर आप इसे स्क्रैच करेंगे, हम गेंद बदल देंगे. इस पर कोई बातचीत नहीं होगी. खेल जारी रखिए. ये कोई डिस्कशन नहीं है.'
ईशान कहते हैं,
'तो अब हमें इस गेंद से खेलना होगा?'
क्रेग जवाब देते हैं,
'आप इसी गेंद से खेलेंगे.'
जवाब में ईशान कहते हैं,
'ये बहुत मूर्खतापूर्ण फैसला है.'
इस पर गुस्साए क्रेग का जवाब आता है,
'एक्सक्यूज मी. असहमति के लिए आपकी शिकायत की जाएगी. यह आपत्तिजनक व्यवहार है. आपकी हरकतों की वजह से गेंद बदली गई.'
ईशान जवाब में कहते हैं,
'थैंक यू.'
इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए सीनियर जर्नलिस्ट रॉबर्ट क्रैडॉक ने फ़ॉक्स पर कहा कि इस घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्रतिक्रिया से साफ है कि उन्हें भारत की ताकत का अंदाजा हो गया है. क्रैडॉक के मुताबिक बॉल टेम्परिंग के सबूत भले ना हों, लेकिन अंपायर के साथ ईशान ने जो किया उसका तो सबूत है. इसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए थी.
वीडियो: दलीप ट्रॉफी में BCCI ने खेल किया, India C से ऐसे जुड़े शतक लगाने वाले ईशान किशन!