ऐ…अपुन छोटा डॉन. दो लफ़्ज़ों का छोटा नाम, लाइफ में दोइच काम, क्रिकेट का गेम देखना और किसी का गेम बजाना. अपुन अंडरवर्ल्ड का तेंडुलकर. हाइट कम फाइट ज़्यादा.अपुन को पहचाना कि नई. यूपी के सहारनपुर से निकलकर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाला कॉमेडी किंग. कॉमिक टाइमिंग ऐसी कि मोहब्बतें के प्रिंसिपल की भी हंसी छूट जाए. 'ढोल' का मारू, 'भूलभुलैया' का छोटे पंडित, 'चुप-चुपके' का बंड्या और 'पार्टनर' का छोटा डॉन. अपुन का नाम है राजपाल यादो (Rajpal Yadav), हर मौसम में हंसा दूं, सावन हो या भादो.
अपुन मीम्स (memes) का किंग. यहां से पचास-पचास कोस दूर, जब मीम बनाना होता है, तो मीमर कहता है: बेटा दिमाग तेज़ चल, नहीं तो राजपाल का मीम टेम्पलेट आ जाएगा. बहुत से टेम्पलेट मेरे नाम से मार्केट में घूम रइले हैं. आज अपुन उन्हीं में से कुछ की ख़बर लेगा. क्योंकि छोटा डॉन के सामने अच्छे-अच्छों का मीम (meme) निकल जाता है.
#आप दो ना, आप दो ना
चुप-चुपके फ़िल्म से
चुप-चुपके मूवी में अपुन ने बंड्या प्ले किया. गुजराती नहीं समझ आयी. लोचा हो गया. कितने प्यार से खाना मांगा: आप दो ना, आप दो ना. सारे मीमर्स (memers) मुझ पर टूट पड़े. मार मैंने खाई. मज़ा मीमर्स ने उठाया.
# मैं…मेरे को सब आता है…मैं एक्सपर्ट हूँ
चुप-चुपके फ़िल्म से
क्या ग़लत बोला. थोड़ा ख़ुद को अच्छा दिखाने के लिए क्राइम मास्टर गोगो के सामने तारीफ़ क्या कर दी, उसने अपुन का गेमीच बजा डाला. इतना काम कराया, इतना काम कराया. मेरी सात पुश्तें थकी हुई पैदा होंगी.
# फटाफट ये काम ख़त्म करोगे तो दूसरा काम मिलेगा
चुप-चुपके फ़िल्म से
ऐसे कौन करता है भाई. इंसान समझा है कि जानवर. लेकिन क्या करता अपुन. ओम पुरी साहब बोले तो मना भी नहीं कर सकता ना. दिल पे पत्थर रखके मैंने ये सब कर लिया. लेकिन मीमर्स (memers) ने कीबोर्ड पर फिराई फिंगर्स और अपुन का एक और मीम (meme) बना डाला.
#साले को बम से उड़ा दूंगा
हेरा फेरी मूवी से
'हेरा फेरी' में मैंने पैसा जोड़ा. हलकट राजू ने मेरा बैंक बैलेंस फोड़ा. जब बाबू भैया कह सकते हैं 'फोड़ साले की खोपड़ी फोड़.' मैं साले को बम से नहीं उड़ा सकता? लेकिन मीमर्स नहीं माने. सब के सब राजू निकले हलकट. उनकी लाइफ हो गयी झिंगालाला. अपुन का फिर से मीम (meme) बना डाला.
#ठीक है भाई, अब मैं चलता हूँ
फिर हेरा फेरी मूवी से
अपुन ने रोकड़े से भरा बैग हैंडओवर किया. कित्ता मस्त सैल्यूट मारके गोटी कल्टी मार रहा था. पर नई. 'ये मीमर्स लोग को चैन क्यूँ नहीं पड़ता, एक ही शख़्स है जहान में क्या.' इसे भी मीम टेम्पलेट (meme template) बना डाला.
#भाई पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता
फिर हेरा फेरी मूवी से
क्या ग़लत बोला अपुन. सब पईसे का रईसा है. पईसा फेंक तमाशा देख. पईसा होता तो अपुन आज राजू का गेम बजा डालता. साला पप्पू का पोपट बनाके चला गया. लेकिन किसको फिकर, अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता. मीमर्स (memers) ने इस यूनिवर्सल ट्रुथ का भी मीमकरण कर डाला.
#ये कब हुआ?
ढोल मूवी से
जब मेरे को नई पता तो मैं पूछेगा नहीं? ये कब हुआ? एक तो ढोल की तरह बजाया. ऊपर से मीमर्स को इसमें भी मज़ा आया. अपुन ने सिंपल-सा सीधा-साधा सवाल लकी से पूछा. लेकिन किसी को जवाब देने की नहीं पड़ी है. सबको मीम बनाना है.
#ऐ…हे…रहा नहीं जाता, तड़प ही ऐसी है
भागमभाग फ़िल्म से
इतनी भागमभाग मची. उसमें अपुन ने राजा बाबू से एक छोटी-सी बात बोल दी. बात का बतंगड़ बना डाला. गुलाब सिंह को कीबोर्ड तले रौंदकर इसका भी मीमकरण कर डाला.
#छोटे पंडित भूलभुलैया वाले
भूल भुलैया मूवी से
कितना मासूम अपुन. लोगों का भला चाहने वाला. खोपड़ी पे धरे चोटी, कनपटी पे अगरबत्ती. लालदेह लाली लसे. गले में सुंदर माला कसे. फिर भी छोटे पंडित मीमर्स की जाल में आ फंसे. इसमें तो कोई डायलॉग ही नई, मेरे चेहरे को ही मीम बना डाला. मार डाला, हाय मार डाला.
#शीतल बनाम बंड्या
चुप-चुपके मूवी से
अपुन कंफ्यूज़ हो गया. नाम सुनके फ्लावर समझा, पर शीतल फायर निकला. चुपके-चुपके लड़ने को बढ़ा क्योंकि हाइट कम फाइट ज़्यादा. लेकिन सामने वाले ने दे दिया गच्चा, शीतल निकला पहलवान का बच्चा. मैं घबराया. एक बार फिर मीमर्स ने अंगूठा उठाया और मेरे एक्सप्रेशन का मीम बनाया.
#जो भी ला रही हो, दो लाना
चुपके-चुपके मूवी से
मासूम बंड्या ने कितने प्रेम से गुहार लगाई. इस पर तो मीम बनाया ही. पत्थर सरीखी रोटी आयी. फिर मैंने आरी मांगी तो उस पर भी मीम बना डाला. बेचारा बंड्या.
#हम कोई मंदिर का घण्टा हैं कि कोई भी आके बजा जाता है
हंगामा मूवी से
जो भी आया उसने राजा को बजाया. इतना हंगामा किया अपुन. कोई सुध लेने वालाइच नई है. हमको मारो हमको ज़िंदा मत छोड़ो सालों. इस पर भी मीम बना डालो.
#मालिक अब इतना खर्चा हो ही गया है
चुप-चुपके मूवी से
कितना इनोसेंट. जैसे छोटा बच्चा. बाबू भैया से एक चिप्स ही तो मांगा. लेकिन मीमर्स बंड्या के पीछे कीबोर्ड धो के पड़े हैं. जेब से मोबाइल निकाला, इसका भी मीमकरण कर डाला.
#हाँ तो
चुप-चुपके मूवी से
चुपके-चुपके इन मीमर्स ने बंड्या को ऐसा मीम के मैदान में घसीटा कि वो कभी घर नहीं लौट सका. इनसे पूछो तो कहते हैं: हां तो.
इस संसार में कहाँ अपुन छोटा डॉन था. 11 मुल्क़ों की पुलिस अपुन को ढूंढ रही थी. 12वें मुल्क़ से बात हो रही थी. पर इन मीमर्स ने इज्ज़त का भाजीपाला कर दिया.
अपुन इन सबको छोटे पंडित से कहके श्राप दिलवायेगा. राजू से कहके सबका पैसा डबल करवाएगा.
खतम, अब क्या पढ़ रइला है. ए ब्रायन लारा, चल हो जा नौ दो ग्यारह.