The Lallantop

Dhoni की टीम अभी भी IPL प्लेऑफ खेल सकती है, एक साथ ये दो काम करने हैं बस

IPL 2025: SRH से हारने के बाद यह साफ हो गया कि CSK सीधे तौर पर Playoffs के लिए Qualify नहीं कर पाएगी. हालांकि, पांच बार की चैंपियन रही टीम के पास अब भी मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है. लेकिन कैसे?

post-main-image
CSK के पास अब भी प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है (फोटो: PTI)

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को शिकस्त दी. SRH से हारने के बाद यह साफ हो गया कि CSK सीधे तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी (CSK Playoff Qualification). हालांकि, इस हार के बाद भी CSK के लिए सब कुछ खत्म नहीं हुआ है. पांच बार की चैंपियन रही टीम के पास अब भी मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है. लेकिन कैसे?

क्वालीफाई के लिए ये करना होगा!

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए सभी पांच मैच जीतने होंगे. हालांकि, फिर भी इस बात की गारंटी नहीं है कि वे प्लेऑफ में जगह बना ही लेंगे. अगर CSK अपने आखिरी पांच मैच जीत लेती है, तो उसके 14 अंक हो जाएंगे. बता दें कि 2024 में, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. तब RCB के 14 अंक, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बराबर थे. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर RCB ने क्वालीफाई किया था.

ऐसा पहली बार था कि जब IPL में एक सीजन में 10 टीमें थीं और किसी टीम ने 14 अंक और सात जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया हो. इसलिए, CSK के लिए अभी भी इस दूसरे रास्ते से प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है. लेकिन इसके लिए उन्हें अपना नेट रन रेट भी सुधारने की जरूरत है, जो -1.302 पर है और सभी टीमों में सबसे खराब है.

ये भी पढ़ें: KKR के मैच में 'बैन' पर हर्षा भोगले बोले, कॉमेंट्री न करने की 'अपनी' वजह बता दी!

CSK का संघर्ष जारी

चेन्नई सुपर किंग्स पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करती हुए दिखी है. चेपॉक में मुंबई इंडियंस (MI) पर जीत के साथ शुरुआत करने के बाद, CSK पूरी तरह से अपने रास्ते से भटक गई. इसी सीजन में CSK, एक वक्त लगातार चार मैच हारी थी. लेकिन लखनऊ में सुपर जायंट्स पर पांच विकेट से जीत के साथ वह जीत की राह पर लौट आई. हालांकि, शुक्रवार, 25 अप्रैल को SRH से हारने के बाद CSK चार अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. बता दें कि CSK का अगला मुकाबला 30 अप्रैल को चेपॉक में पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा.

वीडियो: IPL 2025: आखिरकार CSK की वापसी, धोनी ने पारी को संभाल जिताया मैच

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स