Champions Trophy 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को क्रिकेट फैन्स की आलोचना का सामना करना पड़ा है. उन्होंने फाइनल शुरू होने से कुछ घंटे पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक फैंटेसी ऐप का प्रमोशन किया. इसपर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है.
गंभीर ने आज ऐसा पोस्ट किया, लोगों ने गांगुली पर दिया बयान याद दिला, खूब सुनाया
Gautam Gambhir के पोस्ट पर यूजर्स ने सवाल उठाए कि ऐप के प्रमोशन का प्रचार क्या किसी और दिन नहीं हो सकता था? एक यूजर ने तो Sourav Ganguly पर दिए उनके पुराने बयान की याद दिला दी. क्या है ये पूरा मामला?

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने करीब 20 दिन बाद 9 मार्च को अपने ‘एक्स’ हैंडल से कोई पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा,
“क्या रो-को (रोहित शर्मा और विराट कोहली) की जोड़ी भारत को एक और चैंपिंयंस ट्रॉफी जिता पाएगी? रीयल11 पर ट्रेड करो. सवालों के जवाब दें और इनाम पाएं.”
उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ एक लिंक और कूपन कोड भी शेयर किया. लेकिन गौतम के इस पोस्ट पर यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया.
यह भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल चाहे जो जीते, इस मामले में न्यूजीलैंड ने भारत को काफी पीछे छोड़ दिया!
यूजर्स ने याद दिलाया पुराना बयानगौतम गंभीर की पोस्ट पर यूजर्स ने सवाल उठाए कि ऐप के प्रमोशन का प्रचार क्या किसी और दिन नहीं हो सकता था? एक यूजर ने तो गंभीर को उनके पुराने बयान की याद दिला दी.
Beast नाम के यूजर ने इंडियन एक्सप्रेस का एक पुराना आर्टिकल शेयर करते हुए गौतम गंभीर की पोस्ट पर लिखा,
“अगर हिप्पोक्रेसी का चेहरा होता.”
यह आर्टिकल 19 सितंबर, 2022 का है जब गौतम गंभीर ने तत्कालीन BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली के बारे में बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था,
“अगर BCCI अध्यक्ष (गांगुली) फैंटेसी लीग का समर्थन कर रहे हैं, तो आप खिलाड़ियों से ऐसा न करने की उम्मीद नहीं कर सकते.”
सिद्धार्थ नाम के यूजर ने लिखा,
“गुटखा प्रमोट मत करो, लेकिन सट्टेबाजी ऐप को प्रमोट करो और वो भी फाइनल के दिन. वाह गंभीर जी वाह.”
संतोष नाम के यूजर ने BCCI से सवाल किया है,
“कैसे भारतीय टीम के कोच को फैंटेसी ऐप प्रमोट करने की अनुमति दे दी गई? यह सीधा-सीधा हितों के टकराव का मामला है. साथ ही ये अंतिम 11 के निर्णय को प्रभावित कर सकता है.”
रितेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा,
न्यूजीलैंड ने दिया टीम इंडिया को 252 रनों का लक्ष्य“भारतीय टीम के कोच की भूमिका में वे नेशनल ड्यूटी पर हैं और किसी भी फैंटेसी ऐप को प्रमोट को बढ़ावा देने का कोई नियम नहीं है. अगर उन्हें ये सब करना ही है तो अपनी नौकरी छोड़कर करें.”
Champions Trophy में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से टॉस हार गए. ये लगातार 12वां मौका है जब वे टॉस हारे हैं. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 251 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के दो बैट्समैन डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने हॉफ सेंचुरी लगाई. मिचेल ने 101 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 63 रन बनाए. जबकि ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके की मदद से 53 रनों की पारी खेली.
टीम इंडिया की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए.
वीडियो: हार्दिक पंड्या, महिला क्रिकेट पर विश्व कप विनर आनंदिता किशोर ने क्या बताया?