The Lallantop

रोहित से बड़ी 'गलती' हो गई, अक्षर पटेल से बहुत कुछ छिन गया!

Champions Trophy 2025: Rohit Sharma ने Axar Patel की बॉल पर आसान कैच टपका दिया. जिस वजह से वो हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए. इसके साथ ही शेन वॉर्न को ऐतिहासिक कैच ड्रॉप की यादें ताजा हो गई.

post-main-image
रोहित शर्मा ने आसान कैच टपका दिया (फोटो: सोशल मीडिया)

तारीख 20 फरवरी 2025. चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया vs बांग्लादेश मैच (IND vs BAN). बांग्लादेश की पारी के नौवां ओवर अक्षर पटेल (Axar Patel) डाल रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने तंजीद हसन और तीसरी गेंद पर मुसफिकुर रहीम को पवेलियन भेज दिया. अब सबकी नजरें अगली बॉल पर टिकी हुई थी. क्योंकि ये अक्षर पटेल की हैट्रिक बॉल (Axar Hattrick Ball) थी. अक्षर ने बॉल एकदम सही टप्पे पर डाली. गेंद हल्का सा टर्न हुआ और जेकर अली का किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप की तरफ चली गई. लेकिन फिर वो हुआ, जो ना तो अक्षर ने और ना ही किसी इंडियन फैन्स ने उम्मीद की होगी.

फर्स्ट स्लिप में लट्टू सा कैच ड्रॉप कर दिया गया. कैच टपकाने वाले प्लेयर कौन थे? वो बाकी कोई और नहीं, बल्कि खुद इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma Catch Drop) थे. रोहित ने एक बार-दो बार-तीन बार कोशिश की. लेकिन वो बॉल को अपने कंट्रोल में नहीं रख पाए. रोहित ने जमीन पर हाथ पटका. खुद पर खूब झल्लाए लेकिन तब तक अक्षर पटेल बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए थे. रोहित तुरंत ही अक्षर से माफी मांगते हुए भी नजर आए.

अब अगर रोहित से कैच ड्रॉप नहीं हुआ होता, तो अक्षर अपने करियर की पहली हैट्रिक के साथ-साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते.

वो डेब्यू ICC ODI इवेंट्स में हैट्रिक लेने वाले पहले बॉलर बन जाते.
वो मेंस ICC इवेंट्स में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर होते.
जेरोम टेलर के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले दूसरे बॉलर बन जाते.
कुलदीप यादव के बाद ODI में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन जाते.

ये भी पढ़ें: कुछ 260 रन के आसपास...' पाकिस्तान की हार पर कप्तान रिजवान ने गजब का बहाना बना दिया!

शेन वॉर्न से हुआ था कैच ड्रॉप

रोहित के इस कैच ड्रॉप ने तुरंत ही फैन्स को शेन वॉर्न के ऐतिहासिक कैच ड्रॉप की याद दिला दी. जब उनकी वजह से डेमियन फ्लेमिंग हैट्रिक लेने से चूक गए थे. अब वो मैच कौन सा था और तब क्या हुआ था? आइये जानते हैं.

तारीख 14 दिसंबर 1999. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच. मैच के आखिरी दिन इंडियन टीम 396 रन का मुश्किल टारगेट चेज कर रही थी. लेकिन डेमियन फ्लेमिंग की धारदार बॉलिंग ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. 93 रन पर टीम इंडिया के सात विकेट आउट हो गए थे. फ्लेमिंग इस दौरान सौरव गांगुली और अजीत आगरकर को बैक टू बैक डिलिवरी पर पवेलियन भेज चुके थे. फिर क्रीज पर जवागल श्रीनाथ. जिनके सामने फ्लेमिंग के हैट्रिक को टालने की चुनौती थी.

फ्लेमिंग ने सही टप्पे पर बॉल डाली. जिसपर श्रीनाथ ने बैकवर्ड पॉइंट तरफ तेज शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन गेंद उनके बल्ले का एज लेकर फर्स्ट स्लिप में मौजूद शेन वॉर्न के पास चली गई. जिसे वो लपक नहीं पाए. अपनी गलती पर शेन वॉर्न को भी तब बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ. इस गलती की वजह से डेमियन फ्लेमिंग करियर में दूसरी बार हैट्रिक लेने से चूक गए. उन्होंने इससे पहले साल 1994 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हैट्रिक ली थी.

वीडियो: शुभमन गिल के ये दो कैच देख हैरान रह जाएंगे

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स