टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई है. जहां 9 मार्च को उनका मुकाबला न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से होना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया को एडवांटेज (India Dubai Advantage) मिलने की बात करने वालों को सुना दिया है.
दरअसल, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के दौरान अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है. वहीं, बाकी टीम्स को पाकिस्तान और दुबई के बीच ट्रैवल करना पड़ा है. इस वजह से कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया को एडवांटेज मिलने की बात कही है. ऐसे में भारत के नेट सेशन के दौरान आलोचकों को जवाब देते हुए कोटक ने कहा,
काहे का एडवांटेज... दुबई में फायदा मिलने की बातों पर भारत का करारा जवाब
Champions Trophy 2025: इस टूर्नामेंट में Team India के एक ही वेन्यू पर मैच खेलने को लेकर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए हैं. इन आलोचकों को बैटिंग कोच Sitanshu Kotak ने करारा जवाब दिया है.

मुझे समझ में नहीं आता कि हमें इस (पिच) से क्या फायदा मिलता है? जब हमने चारों मैच जीत लिए तो लोगों को लगा कि भारत को फायदा मिला. ड्रॉ तो पहले ही तय हो चुका था, हम सिर्फ अपने ड्रॉ के अनुसार खेले. मुझे नहीं पता कि इसके बारे में क्या कहूं.
कोटक ने आगे कहा,
गंभीर-रोहित ने किया था इनकारकिसी भी टीम को मैच जीतने के लिए अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. अगर आप अच्छा नहीं खेलते, तो शिकायत करने का कोई मतलब नहीं. और अगर अच्छा खेलते हो, तो ये कहने की जरूरत ही नहीं कि कोई फायदा मिला. जाहिर है, हर जगह विकेट अलग होंगे. किसी भी टूर्नामेंट का ड्रॉ ऐसे ही होता है, इसमें कुछ बदला नहीं जा सकता. ऐसा नहीं है कि यहां आने के बाद कंडीशंस बदल दी गई हों.
इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने भी भारत को किसी तरह के एडवांटेज मिलने की बात से इनकार किया था. गंभीर ने 5 मार्च को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था,
हमने यहां एक दिन भी प्रैक्टिस नहीं की है. हम ICC एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहां और यहां की परिस्थितियां 180 डिग्री अलग हैं. यह हमारे लिए उतना ही न्यूट्रल वेन्यू है जितना कि किसी दूसरी टीम के लिए. हमने यहां नहीं खेला है. मुझे याद नहीं है कि हमने इस स्टेडियम में आखिरी बार कौन सा टूर्नामेंट खेला था. और वास्तव में हमने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई थी.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू को लेकर विव रिचर्ड्स ने उठाए सवाल, बोले- 'ICC को जवाब देना होगा...'
जबकि रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले प्रेस मीट के दौरान कहा था,
हर बार पिच आपको अलग-अलग चैलेंज देती है. हमने यहां जो तीन मैच खेले हैं, उनमें पिच का बिहेवियर एक जैसा नहीं रहा है. यह हमारा होमग्राउंड नहीं है. हम यहां इतने मैच नहीं खेलते. ये हमारे लिए भी नया है.
बताते चलें कि टीम इंडिया के सारे मैच एक ही वेन्यू पर कराए जाने को लेकर विवियन रिचर्ड्स, नासिर हुसैन और माइक अथर्टन जैसे दिग्गजों ने सवाल उठाए थे. आलोचकों का कहना है कि ICC टूर्नामेंट में समान अवसर सुनिश्चित करने में असफल रहा है.
वीडियो: Champions Trophy: पाकिस्तान की बैटिंग पर लल्लनटॉप वाले क्या बोले?