The Lallantop

जिस पर आउट हुए वो शॉट क्यों खेला? विराट कोहली ने अब खुद सब बताया

Virat Kohli ने मैच के बाद बताया कि उन्हें पिच बताती है कि कैसे क्रिकेट खेलना है, उसी के हिसाब से वो अपना गेम स्विच करते हैं. उन्होंने और भी बहुत कुछ बताया है.

post-main-image
कोहली ने 98 गेंद पर 84 रन बनाए. (फोटो- AP)

Champions Trophy 2025 के फाइनल के लिए टीम इंडिया ने क्वालीफाई कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराने में Virat Kohli का बड़ा रोल रहा. कोहली ने 84 रनों की शानदार मैच विनिंग पारी खेली. और इसी के साथ उन्होेंने ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. मैच के बाद कोहली ने बताया कि वो बड़े मैचों में किस तरह से रन चेज के लिए जाते हैं. साथ ही, उन्होंने अपने उस शॉट के बारे में भी बात की जिस पर वो आउट हुए थे (Virat Kohli reveals why he played that shot against Australia).

दरअसल, कोहली जब आउट हुए तो टीम को 39 रनों की जरूरत थी. पारी के 43वें ओवर की चौथी गेंद पर एडम जैंपा की बॉल पर वो आउट हुए. कोहली ने 98 गेंद पर 84 रन बनाए. मैच के बाद विराट कोहली ने टारगेट का पीछा करने के दौरान अपने माइंडसेट पर बात की. कोहली ने बताया,

“मैं मैच की कंडीशन को समझने और इसके हिसाब से तैयारी करने की कोशिश करता हूं. ऐसी पिच पर स्ट्राइक रोटेट करना और पार्टनरशिप बनाना सबसे जरूरी होता है. और यही करने की कोशिश आज की.”

कोहली जिस वक्त आउट हुए, उस वक्त मैच की स्थिति पर उन्होेंने बताया,

“जब मैं आउट हुआ तो ये प्लान था कि 20 रन और बना लिए जाएं, और इसके बाद कुछ ओवरों में मैच खत्म कर दिया जाए. अक्सर मैं यही तरीका अपनाता हूं, लेकिन कभी-कभी इसमें सफलता नहीं मिलती. ये सब कंडीशन पर निर्भर करता है. मुझे पिच बताती है कि कैसे क्रिकेट खेलना है, उसी के हिसाब से मैं अपना गेम स्विच करता हूं और खेलता हूं.”

मैच का हाल

अब बताते हैं मैच की कहानी. इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए. उन्होंने लगातार 11वें वनडे मैच में टॉस हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दुबई की पिच पर पहले बैटिंग चुनी. टीम ने कप्तान स्टिवन स्मिथ और एलेक्स कैरी की पारियों की मदद से 264 रनों का स्कोर खड़ा किया. स्मिथ ने 73 रनों की पारी खेली, वहीं एलेक्स ने 61 रनों का योगदान दिया.

265 रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दी. लेकिन 50 रन से कम के स्कोर पर भारत के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए. शुरुआती झटकों के बाद तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने 111 गेंद में 91 रन जोड़ डाले. इसके बाद चौथे विकेट के लिए विराट ने अक्षर के साथ 44 रनों की साझेदारी की. पांचवें विकेट के लिए कोहली और राहुल ने 46 गेंद में 47 रन जोड़े.

विराट कोहली ने शानदार 84 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 45, केएल राहुल ने 42, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने 28-28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जैंपा ने दो-दो विकेट लिए. शानदार पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ दी मैच मिला.

वीडियो: IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने उड़कर लपका Virat Kohli का कैच, Champions Trophy में बनें 'सुपरमैन'