Champions Trophy 2025 में भारत का दूसरा मैच. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए (Virat Kohli record). फील्डिंग में नया रिकॉर्ड बनाने के बाद कोहली ने बैटिंग में भी एक रिकॉर्ड बना दिया. भारत का ये स्टार बैटर अब ODI क्रिकेट में 14 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाला सबसे तेज बैटर बन गया है. कोहली अब इस लिस्ट में सचिन और श्रीलंका के संगकारा से आगे निकल गए हैं.
जब चले कोहली का बल्ला, टूटे रिकॉर्ड्स... अब सचिन और संगकारा को इस मामले में छोड़ा पीछे
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. फील्डिंग में नया रिकॉर्ड बनाने के बाद कोहली ने बैटिंग में भी एक रिकॉर्ड बना दिया.

भारत की पारी के 13वें ओवर में विराट कोहली ने बैटिंग में नया रिकॉर्ड बनाया. हारिस रउफ की दूसरी बॉल पर कोहली ने कवर्स में सिग्नेचर पंच लगाया. गेंद चौके के लिए गई. इसी के साथ कोहली ने ODI क्रिकेट में अपने 14 हजार रन पूरे कर लिए. कोहली ने ये कारनामा 287 पारियों में बनाया. वो 14 हजार बनाने वाले सबसे तेज बैटर भी बन गए हैं.
14 हजार रनों तक पहुंचने वाले कोहली तीसरे प्लेयर हैं. उनके बाद इस लिस्ट में सचिन तेंडुलकर और कुमार संगकारा का नाम आता है. सचिन 14 हजार रन 350 पारियों में बनाए थे. वहीं संगकारा ने ये रिकॉर्ड 378 पारियों में अपने नाम किया था.
इससे पहले विराट कोहली ने फील्डिंग में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था. कुलदीप यादव की बॉल पर कोहली ने एक शानदार कैच पकड़कर, भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बनाया. विराट का ये रिकॉर्ड बना पाकिस्तान की पारी के 47वें ओवर में. 46 ओवर तक पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 219 रन बना लिए थे. 47वें ओवर में बॉलिंग करने आए कुलदीप यादव. ओवर की चौथी बॉल पर नसीम शाह ने लॉन्ग ऑन पर हवा में शॉट खेला. वहां खड़े विराट कोहली ने 23 मीटर की दौड़ लगा शानदार कैच लिया. ऐसा लगा कि कोहली को कोई भी परेशानी नहीं हुई.
विराट कोहली ने ODI क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उनके नाम अब वनडे में कुल 158 कैच हो गए हैं. कोहली 156 कैच लेने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन से आगे निकल गए हैं. इसके बाद नाम आता है सचिन तेंडुलकर का. सचिन के नाम वनडे में 140 कैच हैं.
वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी टीमों के इस रिकॉर्ड की बात करें तो कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं. इस लिस्ट में सबसे आगे श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं. जिन्होंने 218 कैच लिए हैं. वहीं रिकी पोंटिंग के नाम 160 कैच हैं. विराट कोहली ने पाकिस्तान के आखिरी बैटर खुशदिल का भी कैच लपका. खुशदिल ने 38 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान 241 रन पर ऑलआउटपहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम 49 ओवर और 4 गेंदों में 241 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सऊद शकील ने बनाए. शकील ने 76 गेंद में 62 रनों की पारी खेली. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए. भारत के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए. हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.
वीडियो: चैंपियंस ट्रॉफ़ी: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मैच में अचानक बजने लगा भारत का राष्ट्रगान, लोग क्या बोले?