चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आयोजन से एक और गतिरोध खत्म होता दिख रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषित कर दिया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेजबानी किस देश के साथ साझा करेंगे. ख़बरें चल रही थीं कि इसके लिए UAE और श्रीलंका रेस में थे. और अब UAE की जीत हुई है. भारतीय क्रिकेट टीम के मैच UAE में कराए जाएंगे.
Champions Trophy 2025: BCCI की एक और इच्छा पूरी, पाकिस्तान ने बताया कहां होंगे भारत के मैच
चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी से जु़डे सारे मसले ख़त्म होते दिख रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बता दिया है कि भारत और पाकिस्तान का मैच कहां खेला जाएगा. उम्मीद है कि अब टूर्नामेंट का ऑफ़िशल शेड्यूल घोषित हो जाएगा.
इससे पहले, BCCI ने ICC से स्पष्ट कर दिया था कि रोहित शर्मा की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये फैसला लिया गया. पाकिस्तान वाले इससे बहुत गुस्सा हुए. उन्होंने तो टूर्नामेंट का बहिष्कार करने की धमकी भी दे डाली. लेकिन BCCI के पास ICC का तगड़ा सपोर्ट था. ऐसे में ये नहीं झुके.ICC ने BCCI की लाइन पर चलते हुए घोषित किया कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी. भारतीय टीम के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होने तय हुए. अगर टीम सेमी-फ़ाइनल और फिर फ़ाइनल खेलेगी, तो ये मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: फ़ैन्स का ऐसा डर, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ख़्वाजा बोले- ये MCG हैगा या दिल्ली!
अब इस मसले पर PCB के प्रवक्ता आमिर मीर ने कहा,
'PCB चेयरमैन की एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन नाहयान मबारक अल नाहयान से मुलाकात हुई. जिसके बाद UAE को वेन्यू के रूप में फ़ाइनलाइज़ किया गया.'
मीर ने ये भी कहा कि PCB ने इस फैसले की सूचना ICC को दे दी है. हालांकि, PCB ने ये नहीं बताया है कि ये गेम्स UAE में किस जगह होंगे. बात चर्चाओं की करें तो इसमे दुबई सबसे आगे चल रही है. क्रिकइंफ़ो के मुताब़िक भारत और पाकिस्तान की टीम्स 23 फ़रवरी, संडे को भिड़ेंगी. इनके ग्रुप में बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड की टीम्स भी हैं. भारत का पहला मैच 20 फ़रवरी को होगा. ये मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है. 2 मार्च को भारत के सामने न्यूज़ीलैंड की टीम होगी.
जबकि पाकिस्तान 19 तारीख़ को न्यूज़ीलैंड, 27 फ़रवरी को बांग्लादेश के सामने होगी. टूर्नामेंट के दूसरे ग्रुप में अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका की टीम्स हैं. भारत के अलावा, बाक़ी टीम्स के मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होंगे.
टूर्नामेंट का पहला सेमी-फ़ाइनल 4, जबकि दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा. पहले सेमी-फ़ाइनल के लिए कोई रिज़र्व डे नहीं है, जबकि दूसरे के लिए एक रिज़र्व डे रखा गया है. 9 मार्च को होने वाले फ़ाइनल के लिए भी एक रिज़र्व डे रखा गया है. अगर भारतीय टीम सेमी-फ़ाइनल खेलती है, तो ये UAE में ही होगा. यही व्यवस्था फ़ाइनल के लिए भी है. अगर भारतीय टीम फ़ाइनल में नहीं पहुंची तो ये लाहौर में होगा.
वीडियो: चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर बढ़ा बवाल, ICC से PCB की मांग को BCCI ने मना कर दिया!