The Lallantop

जसप्रीत बुमराह Champions Trophy 2025 से बाहर, इस खिलाड़ी का नाम चौंका देगा?

पेसर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के फाइनल स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए हैं. पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.

post-main-image
BCCI ने अपडेट में बताया है कि टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. (तस्वीर-PTI)

जसप्रीत बुमराह ICC Champions Trophy के लिए इंडियन टीम का हिस्सा नहीं होंगे (Jasprit Bumrah ruled out of Champions Trophy). ये अपडेट BCCI का तरफ से आया है. पेसर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के फाइनल स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए हैं. पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. सेलेक्शन कमेटी ने बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है.

BCCI ने अपडेट में बताया है कि टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. वो यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे, जिन्हें पहले प्रोविजनल स्क्वॉड में शामिल किया गया था.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:  

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती. इसके अलावा BCCI ने नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट भी रखे हैं. ये हैं, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे. तीनों खिलाड़ी आवश्यकता पड़ने पर दुबई जाएंगे.

लंबे वक्त से कयासबाजी चल रही थी

पेसर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर लंबे वक्त से कयासबाजी चल रही थी. रिपोर्ट्स आई थीं कि पांच हफ्तों के आराम (ऑफ लोडिंग) के बाद बुमराह अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में वापसी की तैयारी करने पहुंच चुके हैं. 4-5 लोगों को छोड़कर उनकी फिटनेस के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी. लेकिन इसके बावजूद उनकी वापसी पर कौन-कौन काम कर रहा है, इससे जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है.

ये भी पढ़ें- पहले पीछे की तरफ भागे, फिर आगे मारी छलांग...गिल के ये दोनों कैच देख आपको जोंटी रोड्स की याद आ जाएगी!

बता दें कि Champions Trophy 19 फरवरी से शुरू हो रही है. इंडियन टीम का टूर्नामेंट में पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा. इससे पहले 12 फरवरी को टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी.

वीडियो: खेले तो ये एक चमत्कार होगा... जसप्रीत बुमराह की फ़िटनेस पर बड़ा अपडेट आया है