The Lallantop

"बाबर आजम एक फ्रॉड है", शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी बैटर की बखिया उधेड़ दी

शोएब बोले, "आपने गलत हीरो चुन लिए हैं. आपकी सोच गलत है. आप शुरू से ही फ्रॉड थे.”

post-main-image
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर खूब भड़के. (फोटो- X/AP)

Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. विराट कोहली ने मैच विनिंग 100 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की हार के बाद से टीम के फैन्स और देश के पूर्व क्रिकेटर्स बौखलाए हुए हैं. कोई मैनेजमेंट को कोस रहा है, तो कोई प्लेयर्स को. पाकिस्तान के पूर्व पेसर और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से फेमस शोएब अख्तर ने बाबर आजम को भयंकर लताड़ा है (Shoaib Akhtar says Babar Azam has been a fraud). अख्तर ने बाबर को ‘Fraud’ बता डाला है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा कि बाबर आजम शुरू से ही फ्रॉड हैं. शोएब अख्तर ने ये बयान “Game On Hai” नाम के में दिया. शोएब बोले,

“हम हमेशा बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं. अब मुझे बताइए कि विराट कोहली का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर, और उन्होंने 100 शतक बनाए हैं. विराट उनकी ही विरासत का पीछा कर रहे हैं. बाबर आजम का हीरो कौन है?”

शोएब ने इसके जवाब में किसी भी क्रिकेटर का नाम नहीं लिया, और कहा, “टुक टुक.” उन्होंने कहा,

"आपने गलत हीरो चुन लिए हैं. आपकी सोच गलत है. आप शुरू से ही फ्रॉड थे.”

पैसे मिल रहे हैं, इसलिए बात कर रहा हूं

शोएब ने कहा कि वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात भी नहीं करना चाहते. वो ये सिर्फ़ इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें इसके लिए पैसे मिल रहे हैं. शोएब ने आगे कहा,

"ये समय की बर्बादी है. मैं साल 2001 से क्रिकेट में ये गिरावट देख रहा हूं. मैंने उन कप्तानों के साथ काम किया है, जिनका व्यक्तित्व दिन में तीन बार बदलता था."

कोहली की तारीफ

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान को 23 मार्च को दुबई में भारत के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच में शानदार सेंचुरी लगाने वाले भारत के विराट कोहली की अख्तर ने खूब तारीफ की. अख्तर ने कहा,

"हमने पहले भी ऐसा देखा है, जब आप विराट कोहली से कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, तो वो शतक बना देंगे. उन्हें सलाम, वो सुपरस्टार की तरह हैं! वो सफेद गेंद की क्रिकेट में रन चेस करने वाले खिलाड़ी हैं. आधुनिक समय के महान खिलाड़ी हैं. उनके बारे में कोई संदेह नहीं है. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. वो हर एक प्रशंसा के हकदार हैं."

'पाक' को जीतना होगा आखिरी मैच

बता दें कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की रेस में बने रहने के लिए 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा. साथ ही ये उम्मीद भी करनी होगी कि न्यूजीलैंड या बांग्लादेश में से कोई भी टीम दो या उससे ज्यादा मैच जीत न पाए. न्यूजीलैंड एक मैच पहले ही जीत चुका है. अब अगर 24 फरवरी को न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो पाकिस्तान ऑफिशियली टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. इस स्थिति में बांग्लादेश भी बाहर हो जाएगा. और भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगी.

वीडियो: Champions Trophy: भारत की जीत के बाद छलका पाकिस्तानी फैंस का दर्द

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स