वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarty). मिस्ट्री स्पिनर. विरोधी टीम को वरुण अपनी फिरकी पर कैसे नचाते हैं, वो हम सबने इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में देख रखा है. अब फैन्स को उनसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी उसी तरह की उम्मीदें हैं. वरुण को यशस्वी की जगह टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह दी गई है. जिसको लेकर कई सवाल भी उठे. लेकिन पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बताया है कि वरुण को चुने जाने का फैसला सही क्यों है और वो सामने वाली टीम्स के लिए कितनी बड़ी मुसीबत साबित होने वाले हैं.
मांजरेकर ने वरुण को टीम में चुने जाने को लेकर सेलेक्टर्स की तारीफ की. ESPNcricinfo के एक शो में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा,
वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी में कितने खतरनाक होने वाले हैं, पूर्व क्रिकेटर की बात से पता चलता है!
Champions Trophy 2025 के स्क्वॉड में Varun Chakravarty को जगह दी गई है. जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर Sanjay Manjrekar ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

वरुण चक्रवर्ती कुछ टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. वह इस समय अपने खेल के टॉप पर हैं. ज्यादा लोगों ने उन्हें अच्छे से नहीं खेला है. T20 क्रिकेट में देखा ज़रूर है, लेकिन जब वो किसी मज़बूत टीम के लिए खेलते हैं, तो अपने आप ही एक एडवांटेज मिल जाता है और मनोवैज्ञानिक लाभ भी मिलता है.
मांजरेकर ने आगे कहा,
मुझे लगता है कि उन्हें टीम में चुना जाना यह एक शानदार फैसला है. भारत को विकेट लेने वाले गेंदबाजों की आवश्यकता है. हर्षित राणा उनमें से एक हैं. और अब आपके पास कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती भी हैं. ये दोनों हाथ के स्पिनर विकेट तो लेंगे ही लेकिन बल्लेबाजों को भी आसानी से रन नहीं बनाने देंगे.
ये भी पढ़ें: 21 मार्च या 23 मार्च...कब से शुरू होगा IPL? अब नई तारीख पता चली है!
इससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने भी वरुण चक्रवर्ती को भी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के बाद उन्होंने कहा था,
हमें मिडिल ओवर्स में एक और विकेट लेने वाला बॉलर चाहिए था, इसी वजह से वरुण को टीम में शामिल किया गया है. हम जानते हैं कि वरुण मैच में क्या कमाल कर सकते हैं. वो कई टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं, खासकर उन टीम्स के लिए, जिन्होंने उनकी बॉलिंग का सामना नहीं किया है. साथ ही, वो एक X-फैक्टर भी हैं.
चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. इंग्लिश टीम के लिए उन्हें खेल पाना ऑलमोस्ट अनप्लेबल रहा था. वरुण ने पांच मैचों में 14 विकेट लिए थे. चक्रवर्ती 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने थे. जिसके बाद उन्हें वनडे डेब्यू का भी मौका मिला था. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में. इसमें वरुण का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वरुण ने 10 ओवर में 54 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. जबकि तीसरे मैच में वो चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे.
वीडियो: IND vs ENG: रोहित शर्मा की ये बैटिंग देख पाकिस्तानी बॉलर्स को नींद नहीं आएगी!