भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार बॉलिंग की. और दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. जडेजा अपनी एकुरेसी और तेजी से ओवर फेंकने के लिए जाने जाते हैं. स्टार स्पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान जडेजा, राहुल और रोहित शर्मा के बीच बातचीत का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जडेजा कहते नजर आ रहे हैं, आपलोग बात करो तब तक मैं तीन बॉल डाल लेता हूं.
आप बातें करो, मैं तब तक 3 बॉल डाल देता हूं... बीच मैच जडेजा का वीडियो वायरल, हंसी रुकेगी नहीं!
Champions Trophy 2025 : स्टार स्पोर्ट्स ने भारतीय टीम की बॉलिंग के दौरान का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें Ravindra Jadeja, K L Rahul और कप्तान Rohit Sharma आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

स्टार स्पोर्ट्स ने अपने फेसबुक पेज से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें केएल राहुल जडेजा से बोलते हैं,
भाई नहीं जा रहा है इतना एक बॉल घूमा है अब तक बस.
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा बोलते हैं,
भाई तीन बॉल है स्लिप लेले क्या पता निकल जाए.
इस पर जड्डू ने मजेदार रिएक्शन दिया. कहा,
आप लोग बातें करो तब तक तीन बॉल डाल लेता हूं
बता दें कि रवींद्र जडेजा काफी तेजी से अपना ओवर खत्म करते हैं. जड्डू डेढ़ से दो मिनट में अपना ओवर खत्म कर देते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली ODI सीरीज के दूसरे मैच में जडेजा ने महज 73 सेकेंड में अपना ओवर खत्म कर सबको हैरत में डाल दिया था.
केएल राहुल की सलाह पर विकेट मिलीऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी. इंडिया ने सस्ते में ऑस्ट्रेलियन टीम के दो विकेट चटका लिए. इसके बाद बैटिंग के लिए आए लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी. इस दौरान केएल राहुल की एक सलाह टीम इंडिया और जडेजा के काम आई. 23वें ओवर की शुरुआत में लाबुशेन ने जडेजा की बॉल पर शानदार चौका लगाया. इसके बाद राहुल ने जडेजा को सलाह दी,
एक और थोड़ा अंदर (स्टंप्स में) डाल सकता है…
जडेजा ने अगली बॉल गुड लेंथ पर विकेटों में फेंकी. लाबुशेन इसको ऑफ साइड में खेलना चाहते थे. लेकिन चकमा खा गए. और बॉल स्टंप के सामने उनके पैड पर टकराई. इंडियन टीम ने जोरदार अपील की. और अंपायर ने उंगली उठा दी. जिसके बाद लाबुशेन को पवेलियन का रास्ता लेना पड़ा. उन्होंने 36 बॉल में 29 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने इस मैच में शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 8 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट चटकाए. जिसमें मार्नस लाबुशेन और जॉस इंग्लिस का विकेट शामिल है.
वीडियो: बैठकी: विराट कोहली के रिटायरमेंट से लेकर IPL पर पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने क्या बताया?