चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम टॉस जीतकर बैटिंग कर रही है. इस मैच का नतीजा भले जो भी रहे, लेकिन एक डिपार्टमेंट ऐसा है जिसमें न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पीछे छोड़ दिया है. वो है फील्डिंग. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान न्यूजीलैंड ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से बेंचमार्क सेट किया है. उनकी कैचिंग एफिशिएंसी 91.4 फीसदी रही है. यानी इतनी फीसदी मौकों को उन्होंने भुनाया है. वहीं इंडियन टीम अच्छे फील्डर्स होने के बावजूद भी इस मामले में संघर्ष करती दिखी है.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल चाहे जो जीते, इस मामले में न्यूजीलैंड ने भारत को काफी पीछे छोड़ दिया!
Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में Team India का सामना New Zealand से हो रहा है. इस टूर्नामेंट के दौरान एक मामले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पछाड़ दिया है.
.webp?width=360)
न्यूजीलैंड की बैटिंग और बॉलिंग के साथ फील्डिंग ने टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. वो टूर्नामेंट में बेस्ट फील्डिंग टीम रहे हैं. कीवीज ने चार मैच खेले हैं. जिसमें 31 कैच पकड़े है. और सिर्फ तीन कैच ड्रॉप किए हैं. साउथ अफ्रीकन टीम तीन मैचों में 20 कैच के साथ दूसरे नंबर पर है. उन्होंने चार कैच टपकाए हैं. साउथ अफ्रीका की कैचिंग एफिशिएंसी 83.3 फीसदी रही है.
खबर लिखे जाने तक मेन इन ब्लू फील्डिंग के मामले में चौथे नंबर पर रहे हैं. टीम इंडिया की कैचिंग एफिशिएंसी 75 फीसदी रही है. टीम इंडिया ने जहां 21 कैच पकड़े हैं. वहीं 7 कैच टपकाए भी हैं. साथ में एक स्टंपिंग भी मिस हुई है.
दुबई में खेले जा रहे फाइनल में भी इंडियन टीम दो कैच टपका चुकी है. टीम ने कीवी ओपनर रचिन रवींद्र को 2 जीवनदान दिया. वरुण की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डीप मिड विकेट पर रचिन का कैच छोड़ा. जबकि शमी ने अपनी बॉलिंग पर उनको जीवनदान दिया. हालांकि रचिन इसका फायदा नहीं उठा सके. कुलदीप यादव ने उनको चलता कर दिया. इसके अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी दो हाफ चांसेज को लपक नहीं सके.
फील्डिंग में न्यूजीलैंड अव्वलन्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में अपनी फील्डिंग से एक अलग छाप छोड़ी है. ग्लेन फिलिप्स, केन विलियमसन और डेरिल मिचेल जैसे प्लेयर्स ने उन्हें सबसे बेस्ट फील्डिंग यूनिट बना दिया है. फिलिप्स ने तो पूरे टूर्नामेंट में गजब की फील्डिंग की है. उन्होंने कई हाफ-चांसेज को लपका है. पाकिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबले में उन्होंने अपनी बाई ओर छलांग लगाते हुए मोहम्मद रिजवान का शानदार कैच पकड़ा. वहीं टीम इंडिया के खिलाफ विराट कोहली का कैच पकड़ कर उन्होंने सबको हैरत में डाल दिया था.
वीडियो: संजय मांजरेकर ने बताया, 'ये मिस्ट्री स्पिनर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के तुरुप का इक्का साबित होगा'