The Lallantop

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच में भारतीय राष्ट्रगान बजने पर गु्स्सा PCB, लेटर लिख ICC से की शिकायत

PCB Blames ICC For India's National Anthem: PCB ने स्पष्ट कर दिया है कि ICC को कुछ स्पष्टीकरण देने की ज़रूरत है. क्योंकि चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में टीमों की (राष्ट्रगान की) प्लेलिस्ट के लिए उनके लोग ही ज़िम्मेदार हैं. PCB ने और क्या कहा?

post-main-image
लाहौर में ENG vs AUS मैच में अचानक से भारत का राष्ट्रगान बजने लगा. (फ़ोटो - AP)

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में 22 फ़रवरी को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ. इस मैच के सुर्खियों में रहने के बहुत सारे कारणों में से एक ये भी था कि मैच शुरू होने से पहले भारत का राष्ट्रगान बजना शुरू हो गया. ये घटना काफ़ी हैरान करने वाली थी. अब इसे लेकर पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने ICC को दोषी ठहराया है. ICC से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है (India National Anthem PCB ICC).

ICC के एक क़रीबी सूत्र ने पुष्टि की है कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस घटना की जानकारी देते हुए ICC को एक लेटर लिखा है. इस लेटर में PCB ने स्पष्ट कर दिया है कि ICC को कुछ स्पष्टीकरण देने की ज़रूरत है. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफ़ी में टीमों राष्ट्रगानों की प्लेलिस्ट तैयार करने के लिए उनके लोग ही ज़िम्मेदार हैं. ICC के सूत्र ने बताया न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया,

चूंकि भारत पाकिस्तान में नहीं खेल रहा है. इसलिए ये समझना मुश्किल है कि प्लेलिस्ट से ग़लती से उनका राष्ट्रगान कैसे बज गया.

हुआ क्या था?

दरअसल, लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाना था. दोनों टीमों के प्लेयर मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के लिए ग्राउंड पर पहुंचे. इंग्लैंड का राष्ट्रगान पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की बारी आई. तभी अचानक से भारत का राष्ट्रगान बजना शुरू हो गया. हालांकि, भारतीय राष्ट्रगान कुछ सेकंड के लिए बजने के बाद रुक गया. लेकिन इसे देख हर कोई हैरान रह गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल है.

ये भी पढ़ें - ऐसी फील्डिंग की तो चैंपियंस ट्रॉफी भूल जाइए!

ये ग़लती ज़्यादा अजीब इसलिए भी लगी, क्योंकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी ही नहीं. क्योंकि भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. कहते हुए- 'सिक्योरिटी रिज़न्स यू नो'. इसके बाद ICC की तरफ़ से भारत के सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू में कराने का फ़ैसला किया गया. भारत के सारे मैच UAE में ही हो रहे हैं.

ये पहली बार नहीं है, जब PCB ने इस टूर्नामेंट में ICC से स्पष्टीकरण मांगा है. 20 फ़रवरी को बोर्ड ने ICC से पूछा था कि जब भारत और बांग्लादेश के बीच मैच चल रहा था, तो आधिकारिक प्रसारण से पाकिस्तान का नाम क्यों हटा दिया गया?

बताते चलें, आज, 23 फ़रवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच है. पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने दो विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं.

वीडियो: चैंपियंस ट्राफी से पहले इन तीन प्लेयर्स को लेकर भिड़े गौतम गंभीर और अजित आगरकर!