ऋषभ पंत (Rishabh Pant). इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) में इंडियन स्क्वॉड में थे. हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अब बारी है चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की. उस स्क्वॉड में भी ऋषभ पंत का नाम है. पंत फैन्स को उम्मीद है कि वो विस्फोटक विकेटकीपर बैटर को उस टूर्नामेंट में खेलते देखने वाले हैं. लेकिन उनकी उम्मीदों को इंडियन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir on Rishabh Pant) ने तगड़ा झटका दिया है.
गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि वनडे क्रिकेट में केएल राहुल टीम इंडिया के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर हैं. गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के बाद कहा,
'उनको मौका मिलेगा लेकिन...' गंभीर की ये बात ऋषभ पंत के फैन्स को बिल्कुल भी पंसद नहीं आएगी!
Champions Trophy 2025: Gautam Gambhir ने Rishabh Pant के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने Varun Chakravarthy को लेकर भी अपनी राय रखी है.

अभी मैं इतना ही कह सकता हूं कि राहुल अभी हमारे नंबर एक विकेटकीपर हैं. ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिलेगा लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हम मैच में दो विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते.
राहुल की बात करें तो पहले दो वनडे मैच में उन्हें छठे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया. जिसमें वो सहज नहीं नजर आए थे और ना ही उनके बल्ले से रन निकले थे. लेकिन तीसरे वनडे में उनका बैटिंग ऑर्डर चेंज कर पसंदीदा पांचवें नंबर पर भेजा गया. इसका असर राहुल के प्रदर्शन पर भी दिखा. उन्होंने मैच में 29 बॉल पर 40 रनों की अच्छी पारी खेली.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए फिट थे बुमराह, फिर भी इस वजह से मिली हर्षित राणा को जगह
गंभीर ने इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किए जाने को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा,
हमें मिडिल ओवर्स में एक और विकेट लेने वाला बॉलर चाहिए था, इसी वजह से वरुण को टीम में शामिल किया गया है. हम जानते हैं कि वरुण मैच में क्या कमाल कर सकते हैं. वो कई टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं, खासकर उन टीम्स के लिए, जिन्होंने उनकी बॉलिंग का सामना नहीं किया है. साथ ही, वो एक X-फैक्टर भी हैं.
वहीं, बुमराह को लेकर गंभीर ने कहा,
अगर वो चोटिल हैं और उपलब्ध नहीं हैं , तो इसमें मैं या टीम के कप्तान ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. हम जानते हैं कि वो अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी ये सब लड़के सामने आएंगे और अपनी जिम्मेदारी उठाएंगे.
बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से महज कुछ दिन पहले ये बात सामने आई कि बुमराह इस टूर्नामेंट के लिए फिट नहीं हैं. टूर्नामेंट शुरू होने के हफ्ते भर पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई कि जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए मंजूरी मिल सकती थी, लेकिन सेलेक्टर्स ने रिस्क लेना ठीक नहीं समझा. भारत के स्टार पेसर बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट में चोटिल हुए थे. उसके बाद से ही कोशिश चल रही थी कि वो जल्द से जल्द फिट हो जाएं. इंग्लैंड के खिलाफ ODI स्क्वॉड में उन्हें शामिल किया गया था. लेकिन फिर उनका नाम हटा दिया गया था. उनकी जगह हर्षित राणा को स्क्वॉड में जगह दी गई है.
वीडियो: सेंचुरी बनाने के बाद रोहित शर्मा ने आलोचकों को निशाने पर लिया है!