बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में इंडियन टीम का प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा. सिवाय जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), यशस्वी जयसवाल और नितीश रेड्डी जैसे कुछ प्लेयर्स के. बुमराह तो कई मैचों में अकेले दम पर टीम को ढोते रहे. लेकिन सीरीज खत्म होते होते बुमराह भी 'चोटिल' हो गए. वो सिडनी टेस्ट की आखिरी इनिंग में कोई ओवर नहीं डाल पाए. अब उनकी इंजरी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व ट्रेनर रामजी श्रीनिवासन (Ramji Srinivasan) ने जो बातें कही है, वो शायद ही इंडियन फैन्स सुनना चाहेंगे.
दरअसल, फरवरी के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है. पाकिस्तान और UAE में. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलना है. इंडियन टीम इस टूर्नामेंट को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. लेकिन बुमराह को लेकर रामजी श्रीनिवासन की ये बातें इंडियन टीम की तैयारियों को बड़ा झटका दे सकती है. श्रीनिवासन ने TOI से कहा,
बुमराह के बारे में अब जो खबर आई है, BGT हारने का दुख तो कुछ नहीं लगेगा!
Border Gavaskar Trophy में सिडनी टेस्ट की आखिरी पारी में Jasprit Bumrah बॉलिंग नहीं कर पाए थे. अब उनकी इंजरी के बारे में भारतीय टीम के पूर्व ट्रेनर ने बड़ी बात बोल दी है.
.webp?width=360)
“बुमराह का मैदान पर लौटना इस बात पर निर्भर करेगा कि उन्हें बैक स्पाज्म है या फिर स्ट्रेस फ्रैक्चर. अगर वो स्पाज्म था तो हो सकता है वो फ्लाइट में बैठने से पहले ही ठीक महसूस कर रहे हों. लेकिन पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते (चोट की सही प्रकृति पर). चोट का कनेक्शन स्ट्रेस से है, और वो ज्यादा क्रिकेट खेलने का नतीजा है. अगर ये ग्रेड 1 से लेकर ग्रेड 3 के बीच की स्ट्रेस फ्रैक्चर वाली चोट है, तो इसे ठीक होने में एक से छह महीने का समय लग सकता है.”
ये भी पढ़ें: रोहित हो रहे हैं रिटायर, लेकिन बुमराह नहीं ले पाएंगे उनकी जगह?
बुमराह की बात करें तो वो स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह चुके हैं. साल 2023 में उन्हें पीठ की सर्जरी भी करानी पड़ी थी. वो IPL 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से भी बाहर रहे थे. हालांकि, बुमराह ने जब से मैदान पर वापसी की, तब से उनका प्रदर्शन दमदार रहा है. T20I वर्ल्ड कप को इंडियन टीम की झोली में डालने में बुमराह ने अहम रोल निभाया था.
जबकि वनडे वर्ल्ड कप में भी बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा था. वहीं, हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को कैसे ही भूल सकते हैं. बुमराह ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए और वो प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड अनाउंस होने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है. अब फैन्स उम्मीद करेंगे कि बुमराह इस टूर्नामेंट के लिए फिट घोषित कर दिए जाएंगे.
वीडियो: 'बुमराह पर कोई लोड नहीं', पूर्व क्रिकेटर संधू ने क्या कहा है?