The Lallantop
Logo

टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ क्यों ऐसा खेली टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने बता दिया!

रोहित ने कहा कि भारतीय रिजल्ट के लिए टीम पहली पारी में कम स्कोर पर सिमटने का खतरा उठाने को भी तैयार थी.

टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी की अच्छी खासी तारीफ हो रही है. इस दौरान रोहित ने कहा कि भारतीय रिजल्ट के लिए टीम पहली पारी में कम स्कोर पर सिमटने का खतरा उठाने को भी तैयार थी. रोहित ने मैच में खुद को अटैक लीड में किया था. वो पहली दो गेंदों पर दो छक्के जड़े थे. और ये पार ग्यारह गेंदों तक चली. इस टेस्ट में टॉस जीतकर इंडिया ने पहले बोलिंग चुनी थी. खराब लाइट और बारिश के चलते 35 ओवर्स का ही गेम हो पाया. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.