The Lallantop

कप्तान और कोच तो... सामने आई बाबर को बाहर करने के पीछे की कहानी!

बाबर आज़म पाकिस्तान क्रिकेट टीम से ड्रॉप हो गए हैं. रिपोर्ट्स हैं कि कप्तान और कोच नहीं चाहते थे कि ऐसा किया जाए. लेकिन नई सेलेक्शन कमिटी ने उनकी एक ना सुनते हुए ये फैसला लिया.

post-main-image
बाबर आज़म टेस्ट टीम से ड्रॉप हो गए (AP)

मुल्तान टेस्ट की बुरी हार के बाद, पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ़ बचे हुए दो टेस्ट की टीम भी अनाउंस कर दी है. इस अनाउंसमेंट ने आने के साथ ही तहलका मचा दिया है. बाबर आज़म, शाहीन अफ़रीदी, नसीम शाह के साथ सीनियर विकेट कीपर बल्लेबाज सरफ़राज़ अहमद को भी बची हुई सीरीज़ से आराम दे दिया गया है.

इस ख़बर से फ़ैन्स खूब परेशान हैं. फ़ैन्स के साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं. क्रिकेटर फ़ख़र ज़मां ने इस मसले पर लिखा था,

'बाबर आज़म को ड्रॉप करने के सुझाव सुनना चिंताजनक है. भारत ने 2020 से 2023 के बुरे दौर में, जब वह 19.33, 28.21 और 26.50 के ऐवरेज़ से रन बना रहे थे, तब भी विराट कोहली को बाहर नहीं किया. अगर हम अपने प्रीमियर बैट्समैन, जो शायद पाकिस्तान का अभी तक का बेस्ट बैट्समैन है,

को साइडलाइन करने पर विचार कर रहे हैं, तो ये पूरी टीम को नेगेटिव मैसेज देगा. अभी भी पैनिक बटन दबाने से बचा जा सकता है. हमें अपने मुख्य प्लेयर्स को सुरक्षित रखने पर फ़ोकस करना चाहिए, ना कि उन्हें नीचा दिखाने पर.'

ज़मां की इस पोस्ट से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाराज़ भी हो गया है. और अब रिपोर्ट्स हैं कि ये फैसला आसान नहीं था. सूत्रों के हवाले से PTI ने दावा किया है कि पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, कोच जेसन गिलेस्पी और दो PCB मेंटॉर्स इसके खिलाफ़ थे.

यह भी पढ़ें: अराजकता... ड्रॉप हुए बाबर समेत कई दिग्गज तो क्या बोले फ़ैन्स?

लेकिन नए सेलेक्टर्स का मानना था कि खराब फ़ॉर्म और आत्मविश्वास की कमी के चलते बाबर को बाहर करने का यही सही वक्त है. साथ ही इसी रिपोर्ट का दावा है कि ड्रॉप किए जाने की शर्मिंदगी से बचने के लिए शाहीन और नसीम ने फ़िटनेस का बहाना मार नाम वापस ले लिया. एक सोर्स के हवाले से PTI ने लिखा,

'दोनों ने ही सेलेक्टर्स से कहा था कि उन्हें बचे हुए दो टेस्ट से बाहर कर दिया जाए. शायद इन दोनों को पता चल गया था कि इन्हें ड्रॉप किया जा रहा है. इसलिए इन्होंने शर्मिंदगी से बचने के लिए खुद को बाहर करने का फैसला किया.'

साल 2023 की शुरुआत से टेस्ट क्रिकेट में बाबर का बुरा हाल है. नौ टेस्ट में उनका ऐवरेज़ 21 से भी कम का है. जबकि शाहीन की फ़ॉर्म भी बहुत अच्छी नहीं रही है. बता दें कि सेलेक्शन मीटिंग में पाकिस्तान के कप्तान और कोच नहीं शामिल थे. शान मसूद और गिलेस्पी पहले भी बाबर को सपोर्ट कर चुके हैं. मुल्तान में मिली पारी की हार के बाद भी मसूद ने बाबर को पाकिस्तान का बेस्ट बल्लेबाज बताया था.

साथ ही कहा था कि प्लेयर्स को और मौके मिलने चाहिए. कोच गिलेस्पी की सोच भी कुछ ऐसी ही है. लेकिन सेलेक्शन कमिटी ने इनकी ना सुनते हुए, अपना फैसला लिया. PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी द्वारा बुलाई गई सेलेक्शन मीटिंग में सेलेक्टर्स के साथ मिस्बाह उल हक़, शोएब मलिक, वक़ार यूनिस, सक़लैन मुश्ताक़ और सरफ़राज़ अहमद के रूप में पांच मेंटॉर्स भी शामिल थे.

वीडियो: Rafael Nadal Retirement: किस्से टेनिस महारथी रफाएल नडाल के, चाचा ताऊ की लड़ाई ने उन्हें कैसे चैम्पियन बना दिया!